पंजाब23जून*शिवनारायण के घर पुलिस ने मारी रेड
अबोहर, 23 जून (शर्मा): थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम राजवीर कौर, चौकी पटीसदीक प्रभारी बलवीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ शिव नारायण को 354 के मामले में गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी कर रखी है। सपना शर्मा पत्नी सुभाष शर्मा के बयानों के आधार पर उसके साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में मुकदमा नं. 66, 2.06.2022 भांदस की धारा 354, 323, 34आईपीसी के तहत शिवनारायण, साहब राम, चौखा राम के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी साहब राम व चौखा राम को गिरफ्तार कर लिया था। शिवनारायण अभी फरार बताया जा रहा है। शिवनारायण ने अपनी अग्रिम जमानत याचिका फाजिल्का कोर्ट में लगाई है जिसकी सुनवाई 27 जून को होनी है। सपना शर्मा ने डीएसपी से मांग की थी कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाये।
फोटो:1, शिवनारायण के घर खड़ी पुलिस।
More Stories
कौशांबी10अगस्त25*सुपुर्द ए खाख हुई सपा नेता की दादी नम आंखों से दी सभी लोगों ने दी अंतिम विदाई*
लखनऊ10अगस्त25*दबंग मकान मालिक का पत्रकार पर जानलेवा हमला, पत्नी से भी की मारपीट_*
कानपुर नगर10अगस्त25*उप जिलाधिकारी बिल्हौर ने किया वृहद गौशाला का निरीक्षण