पंजाब22नवम्बर24*सड़कों पर बने खड्डे से हादसे होने के इंतजार में नगर निगम
आप सरकार अबोहर से कर रही सौतेला व्यवहार
अबोहर, 22 नवंबर (शर्मा/सोनू): अबोहर की सड़कों पर जगह-जगह बने खड्डे लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। नगर निगम द्वारा गत दिनों मिट्टी से कुछ खड्डों की लीपापोत कर काम को अधूरा ही बीच में छोड़ दिया था। इन खड्डों के कारण आय दिन राहगीर घायल होते हैं या उनके वाहनों को क्षति पहुंचती है। लोगों का कहना है कि अबोहर नगर निगम शायद इन खड्डों से बड़े हादसे के इंतजार में है। कुछ खड्डों को मिट्टी से भर दिया गया। बरसात के दिनों में यह मिट्टी बह जायेगी और स्थिति फिर वही ढाक के तीन पात वाली हो जायेगी। लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि इन खड्डों को बजरी व सीमेंट से भरा जाये ताकि इन खड्डों को बार-बार ठीक करवाने की जरूरत न पड़े।
इधर समाजसेवी राजू चराया ने कहा कि जब से पंजाब में आप सरकार आई है तब से अबोहर में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ। आप सरकार ने अबोहर से सौतेले व्यवहार करते हुए यहां सभी विकास कार्य रोक दिये हैं। उन्होंने अबोहर की आप लीडरशिप से मांग की है कि वे मुख्यमंत्री से गुहार लगाकर रूके हुए विकास कार्यों को पुन: शुरू करवायें।
फोटो:1 सड़क पर बने हुए खड्डे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*