October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब22नवम्बर22*वल्र्ड फिटनैस चैंपियनशिप में भाग लेकर अबेाहर के पहलवानों ने 5 मैडल जीते

पंजाब22नवम्बर22*वल्र्ड फिटनैस चैंपियनशिप में भाग लेकर अबेाहर के पहलवानों ने 5 मैडल जीते

पंजाब22नवम्बर22*वल्र्ड फिटनैस चैंपियनशिप में भाग लेकर अबेाहर के पहलवानों ने 5 मैडल जीते
अबोहर, 22 नवंबर : अबोहर-श्रीगंगानगर रोड पर स्थित लियो जिम के संचालक व साथी पहलवानों ने वल्र्ड फिटनैस चैंपियनशिप में भाग लेकर गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मैडल सहित 5 मैडल हासिल किए है। जानकारी देते हुए जिम के संचालक टोनी संधू व बंटी संधू ने बताया कि गत दिवस नीतिश छिब्बड़ के प्रयासों से यूनाईटिड इंटर कोनटीनैंटल बाडी बिलडिग़ फिटनैस फैडरेशन द्वारा दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मिस्टर एंड मिसैज बॉडी बिल्डिंग-फिटनेस चैंपियनशिप आयोजित की गई थी, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के खिलाडिय़ों ने अपने जौहर दिखाए। अबोहर से टोनी संधू, अनिल बाघला, बबलू सोनी ने मास्टर वर्ग में भाग लिया। टोनी संधू ने सिल्वर मेडल, बबलू सोनी ने कांस्य पदक व अनिल बाघला ने पांचवा स्थान हासिल कर अबोहर का नाम रोशन किया है। उपरोक्त विजेताओं को आयोजकों व मुय अतिथि ने मैडल व प्रंशसा देकर समानित किया। इसी प्रकार नोयडा में विश्व पावर लिफटिंग प्रतियोगिता में पवनइन्द्र सिंह ने 83 किलो वर्ग में भाग लेकर गोलड़ प्राप्त किया है। पवनइन्द्र सिंह को विश्वस्तरीय खिलाड़ी विक्रम फोगाट ने मैडल व प्रशंसा पत्र देकर समानित किया वहीं बैंच प्रैस प्रतियोगिता में पवनइन्द्र सिंह ने कांस्य पदक जीत कर शहर व माता पिता का नाम रोशन किया। उक्त पहलवानों ने बताया कि अब वह मि यूनिवर्स इटली में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी कर रहें हैं। जिक्रयोग है कि इससे पूर्व भी जिम के संचालकों टोनी संधू व बंटी संध्ूा ने अनेकों प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मैडल व ट्राफियां