पंजाब22नवम्बर22*घर में घुस कर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज
किसान का बेटा गंभीर घायल, फरीदकोट रैफर
अबोहर, 22 नवंबर (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टेाहरी के नेतृत्व में चौकी सीतो के प्रभारी लखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने कपूर सिंह पुत्र हरनाम सिंह वासी सीतोगुन्नो के बयानों पर मुकदमा नं. 119, 21.11.2022 भांदस की धारा 452, 323, 148, 149 आईपीसी के तहत गुरप्रीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह, सोनू पुत्र मनजीत सिंह, सेवा सिंह पुत्र रूलीया सिंह, काका सिंह का लडक़ा वासी हिम्मतपुरा व गुरप्रीत सिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कपूर सिंह ने बताया कि वह व उसकी पत्नी चरणजीत कौर तथा बेटे जसविंद्र सिंह को उक्त लोगों ने उनके घर में घुस कर उनपर हमला करके घायल कर दिया। जसविंद्र को फरीदकोट रैफर किया गया है। चौकी सीतो के प्रभारी लखविंद्र सिंह ने बताया कि फरीदकोट से डॉक्टरी रिपोर्ट आने के बाद धारा 307 की बढ़ौतरी की जा सकती है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:1, जानकारी देते घायल कपूर सिंह व उसकी पत्नी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।