पंजाब22अगस्त25*25 नशीली गोलियों सहित विजय कुमार काबू
अबोहर, 22 अगस्त (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी हरमनवीर सिंह गिल, फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह, एसपीडी मुख्तयार राय के दिशा निर्देशों पर डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना देहाती तेजिंद्रपाल सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर के प्रभारी मनिंद्र सिंह, चौकी पटीसदीक के प्रभारी हरमंदर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी गांव वरियामखेड़ा की तरफ जा रही थी कि सामने से एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उससे 25 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी की पहचान विजय कुमार पुत्र राजकुमार वासी वरियामखेड़ा के रूप में हुई। आरोपी को न्यायाधीश डयूटी मैजिस्ट्रेट नितिन गर्ग की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच जारी है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
अयोध्या17अक्टूबर25*वार्ड में स्ट्रीट लाइट सही कराने के लिए ईओ से तकरार करने के आरोप में सभासद प्रतिनिधि पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज
अयोध्या17अक्टूबर25*शासन की प्राथमिकताओं का शत प्रतिशत पालन कराना व शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण धरातल पर निस्तारण कराना पहला कर्तव्य-एसडीएम
अयोध्या17अक्टूबर25*रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा हृदय व रक्त वाहिकाओं से संबंधित बचाव का दिया गया प्रशिक्षण