September 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब22अगस्त25*आनंद कंसल के पिता वेद प्रकाश कंसल की आत्मिक शांति हेतू रस्म पगड़ी 25 अगस्त सोमवार को

पंजाब22अगस्त25*आनंद कंसल के पिता वेद प्रकाश कंसल की आत्मिक शांति हेतू रस्म पगड़ी 25 अगस्त सोमवार को

पंजाब22अगस्त25*आनंद कंसल के पिता वेद प्रकाश कंसल की आत्मिक शांति हेतू रस्म पगड़ी 25 अगस्त सोमवार को

अबोहर, 22 अगस्त (शर्मा/सोनू): अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान व समाजसेवी आनंद कंसल के पिता वेद प्रकाश कंसल को 12 अगस्त को निधन हो गया था। उनकी आत्मिक शांति हेतू श्रद्धांजलि एवं रस्म पगड़ी 25 अगस्त सोमवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक लगन पैलेस, कैथल रोड सीवन कैथल हरियाणा में होगी। श्री वेद प्रकाश कंसल के निधन पर समस्त समाजसेवी राजू चराया, रजत लूथरा, ऑन डॉट कोरियर के संचालक संजय उर्फ राजू, संजीव गर्ग, सत्यनारायण शर्मा शर्मा पत्रकार, जगदीश शर्मा, सुरिंद्र शर्मा, ठेकेदार अशोक, किनकू बब्बर व धार्मिक संस्थानाओं ने शोक व्यक्त करते हुए कंसल परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है।
फोटो: वेद प्रकाश कंसल फाईल फोटो