पंजाब22अक्टूबर*बस स्टैंड में बने खड्डा बना हादसे का कारण, बस का टायर फटा, महिला घायल
अबोहर, 22 अक्तूबर (शर्मा): अबोहर नगर निगम लापरवाही के चलते बस स्टैंड में बने खड्डे हादसों का कारण बन रहे हैं। गत सांय एक बस अबोहर बस स्टैंड में घुसी कि यहां बने खड्डे में टायर जाने से वह फट गया और इस धमाके के साथ ही खड्डे में पड़ा पत्थर उछल कर महिला मनजीत कौर एक अमरीक सिंह को लगा जिससे दोनों घायल हो गये। लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल में ले जा कर इलाज करवाया गया। इधर बस का टायर फटने से एक दम धमाका हुआ जिससे आस-पास के लोग भी सहम गये। लोगों ने मांग की गई है कि बस स्टैंड में बने इन खड्डों को जल्द ठीक करवाया जाये नहीं तो कई बड़ा हादसा भी हो सकता है।
फोटो 4: बस का फटा टायर, बस स्टैंड में बना खड्डा व सवारियां।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान