पंजाब21अप्रैल*रेलवे पुलिस ने स्टेशन पर किया पौधारोपण
अबोहर, 21 अप्रैल (शर्मा): रेलवे पुलिस द्वारा आज अबोहर रेलवे स्टेशन पर पौधारोपण किया गया। इस दौरान पंजाब पुलिस होमगार्ड राज कुमार, ललित रहेजा, राजेश गुप्ता व अन्य जीआरपी पुलिस ने पौधारोपण किया और इनके संरक्षण का प्रण लिया। उन्होंने कहा कि पौधे हमारे पर्यावरण के लिए बहुत जरूरी हैं। यह हमें शुद्ध पर्यावरण के साथ ऑक्सीजन देते हैं। हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। रेलवे थाना प्रभारी कस्तूर लाल ने बताया कि हमारी टीम समय -समय पर पौधे लगाकर रेलवे स्टेशन को हराभरा करने का प्रयास करती रहती है।
फोटो:1, रेलवे स्टेशन पर पौधारोपण करते पुलिस जवान
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ31अगस्त25*प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए लिखी पुस्तक *”इंडियन पॉलिटी”* का राजधानी में विमोचन.
पूर्णिया बिहार31अगस्त25* प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण के मद्देनजर डीएम ,एसपी की पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक
पूर्णिया बिहार31अगस्त25*रियल एस्टेट की दुनिया में सीमांचल को नई पहचान दिलाने वाला पनोरमा ग्रुप का दसवां योमें ज़श्न।