पंजाब21अक्टूबर*नगर थाना पुलिस ने घर में रात्रि समय चोरी करने वाले युवक को काबू किया और सामान बरामद किया
अबोहर, 21 अक्तूबर (शर्मा) : नगर थाना प्रभारी बलजीत सिंह सब इंस्पैक्टर गुरविन्द्र सिंह अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी करने वाले युवक विशाल सिंह पुत्र सतनाम सिंह वासी गली नंबर 12 दयाल नगरी किल्लियांवाली रोड को चोरी के सामान सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। विशाल को आज न्यायाधीश हरप्रीत सिंह की अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस ने दविन््रद सिसंह पुत्र निशान सिंह वासी भगवानपुरा के ब्यानों के आधार पर मुकदमा नंबर 242, 20-10-2021 भादंसं की धारा 458, 380 आईपीसी के तहत चोरी करने वाले आरोपी विशाल सिंह पुत्र सतनाम सिंह वासी गली नंबर 12 दयाल नगरी किल्लियांवाली रोड के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विशाल सिंह पर आरोप है कि उसने 16 अक्टूबर को घर का ताला तोड कर घर में से सोन व चांदी व अन्य सामान की चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी से पायजेब, बालियां, कोके बरामद किए हैं। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और मामले की जांच बारीकी से की जाएगी व अन्य सामान बरामद करवाया जाएगा। मामले की जांच जारी है।
फोटो : 03, जानकारी देती पुलिस पार्टी व पकड़ा गया आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
उत्तरकाशी5अगस्त25*धराली गांव में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री ने गहरा दुःख प्रकट किया है।
कानपुर देहात5अगस्त25**हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद में निकाली गई तिरंगा रैली।*
मिर्जापुर: 5अगस्त 25 *छापेमारी से खाद्य कारोबारियों में हड़कंप*