August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब20अक्टूबर*मलोट चौक की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाए जायेंगे पौधे

पंजाब20अक्टूबर*मलोट चौक की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाए जायेंगे पौधे

पंजाब20अक्टूबर*मलोट चौक की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाए जायेंगे पौधे
अबोहर, 20 अक्तूबर (शर्मा): चौ. संदीप जाखड़ द्वारा शहर को सुंदर बनाने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं जिसके तहत मलोट चौक की सुंदरता को बढ़ाने के लिए यहां पौधे लगाये जायेंगे। चौक में पुटपाथ पर पेड़े पौधे लगाने की जाली लगा दी गई है। इसके अलावा ट्री गार्ड भी लगाए गए हैं। जल्द यहां पौधे भी रोपित किये जायेंगे। गौरतलब है कि संदीप जाखड़ के नेतृत्व में शहर को सुंंदर बनाने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं इसके तहत सफाई अभियान भी बड़े स्तर पर चलाया हुआ है। उन्होंने शहरवासियों से पार्टीबाजी छोड़कर शहर की सुंदरता बढ़ाने में योगदान देने की अपील की है।
फोटो:5, मलोट चौक पर लगे ट्री गार्ड।