पंजाब2पंजाब*बहन की सहेली के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी काबू
अबोहर, 29 जुलाई (शर्मा/सोनू) : नगर थाना के प्रभारी मनोज कुमार, चौकी सीडफार्म के प्रभारी सबइंस्पैक्टर दविंद्र सिंह व अन्य पुलिस टीम ने बलात्कार करने वाले आरोपी जसकरण सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह उर्फ मंगा वासी सराभा नगर गली नं. 5 को न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। मिली जानकारी के अनुसार 11वीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा ने बताया कि वह अपनी सहेली के साथ पढऩे के लिए जाती थी। सहेली का भाई जसकरण सिंह से जान पहचान हो गई। जसकरण सिंह एक दिन मौके पाकर मेरे घर आया। घर में कोई नहीं था और जबरन उसके साथ बलात्कार किया। नगर थाना पुलिस ने मुकदमा नं. 224, 27.07.2022 भांदस की धारा 376, 506, 4 पोस्को एक्ट के तहत जसकरण सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह उर्फ मंगा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच सबइंस्पैक्टर दविंद्र सिंह चौकी सीडफार्म प्रभारी कर रहे हैं।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
फर्रूखाबाद9जुलाई25 संयुक्त किसान मोर्चा के घटक एन डी पी एफ ,भाकियू ने राष्ट्रपति को सम्बोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
अयोध्या9जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कानपुर नगर9जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*