October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब2दिसम्बर24*रेहड़ी यूनियन के पूर्व प्रधान अविनाश नारंग काबू, एससी एक्ट का मामला दर्ज

पंजाब2दिसम्बर24*रेहड़ी यूनियन के पूर्व प्रधान अविनाश नारंग काबू, एससी एक्ट का मामला दर्ज

पंजाब2दिसम्बर24*रेहड़ी यूनियन के पूर्व प्रधान अविनाश नारंग काबू, एससी एक्ट का मामला दर्ज

अबोहर, 02 दिसम्बर (शर्मा/ सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी, फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, एसपी हैडक्वाटर रमनीश कुमार चौधरी, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना देहाती तेजिंद्रपाल सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी मनिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने मारपीट व एससी एक्ट के मामले में रेहड़ी यूनियन के पूर्व प्रधान अविनाश नारंग पुत्र बिहारी लाल नारंग गली नं. 15बी अबोहर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अविनाश नारंग को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जायेगी। मिली जानकारी अनुसार डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ व अन्य पुलिस पार्टी ने गुरविंद्र सिंह पुत्र मंगल सिंह वासी इंदिरा नगरी गली नं.5 अबोहर के बयानों पर उसके साथ मारपीट करने तथा जातिसूचक गालियां निकालने के आरोप में मुकदमा नं. 251, 1.12.2024 बीएनएस की धारा 115 (2), 3(2), 3(1), एससी, एसटी के तहत अविनाश नारंग व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ कर रहे हैं। भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि अविनाश नारंग को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। अगर इस मामले की जांच बारीकी से करवाई जाये तो सच्चाई खुलकर सामने आ सकती है।
फोटो:3 अविनाश नारंग व पुलिस पार्टी।