July 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब19मार्च*दो वर्ष के बाद खाटू श्याम मंदिर आलमगढ़ में धूमधाम से मनाई गई होली

पंजाब19मार्च*दो वर्ष के बाद खाटू श्याम मंदिर आलमगढ़ में धूमधाम से मनाई गई होली

पंजाब19मार्च*दो वर्ष के बाद खाटू श्याम मंदिर आलमगढ़ में धूमधाम से मनाई गई होली
-हजारों श्रद्धालुओं ने किया लंगर ग्रहण
अबोहर, 19 मार्च (शर्मा): अबोहर आलमगढ़ बाईपास पर खाटू श्याम मंदिर में होली का पावन अवसर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। होली में महिलाएं, बच्चे व पुरूषों ने मंदिर में पहुंचकर होली का जश्र मनाया। इस अवसर पर गांव आलमगढ़ के पूर्व सरपंच व जिला परिषद् मैंबर मक्खन लाल, जगदीश कुमार सरपंच, हांडा, राजिंद्र कुमार, सज्जनकुमार, नंबरदार दयाराम तथा जतिन धवन, रतन तिवारी, व अन्य लोग मौजूद थे। होली दिन में 12 बजे तक खेली गई। 12 बजे के बाद खाटू श्याम मंदिर में भंडारा किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने लंगर ग्रहण किया। मंदिर प्रधान ने सभी श्रद्धालुओं को होली की शुभकामनाएं दी व आभार व्यक्त किया।
फोटो:8, मंदिर में होली खेलते श्रद्धालु व भंडारा ग्रहण करते।