July 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब19मार्च*ढींगावाली निवासी महेंद्र कुमार को चार पेटी शराब सहित पुलिस ने काबू किया, दूसरा साथी फरार सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब19मार्च*ढींगावाली निवासी महेंद्र कुमार को चार पेटी शराब सहित पुलिस ने काबू किया, दूसरा साथी फरार सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब19मार्च*ढींगावाली निवासी महेंद्र कुमार को चार पेटी शराब सहित पुलिस ने काबू किया, दूसरा साथी फरार सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज

अबोहर, 19 मार्च (शर्मा): फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी सचिन गुप्ता के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी अबोहर संदीप सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम राजवीर कौर, चौकी पटीसदीक के प्रभारी बलवीर सिंह, हैडकांस्टेबल बलकौर सिंह पुलिस पार्टी सहित शेरगढ़ रोड लिंक मार्ग पर नाकाबंदी कर रखी थी। इतने में दो लोग मोटरसाईकिल पर आते दिखाई दिए जिनके पास 4 पेटी राजस्थान शराब थी। पुलिस ने महेंद्र कुमार पुत्र जगदीश कुमार को काबू किया जबकि दूसरा आरोपी शिंदरपाल उर्फ शिंदरिया पुत्र कृष्ण लाल मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शराब ठेकेदार जो पंजाब में शराब लाकर इनको देते थे वासुदेव उर्फ शहरशाह पुत्र मन्नू दत्त वासी हिम्मतपुरा हालाबाद श्रीगंगानगर, प्रमोद पुत्र मग्गा राम वासी गांव देवीदास जिला नोहर ठेके गांव दलियावाला जिला गंगानगर राजस्थान के खिलाफ मुकदमा नं. 35, 18.03.22 एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी महेंद्र कुमार को आज अदालत में पेश किया जहां से पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। मामले की जांच जारी है। महेंद्र कुमार व उसके साथी को राजस्थान के ठेकेदार शराब लाकर देते थे वह आगे बेचता था।
फोटो:3, पुलिस पाटी व पकड़ा गया महेंद्र कुमार।