पंजाब19मार्च*खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में बिजली विभाग
जमीन में धंसे मीटरों को बाहर निकाला
अबोहर, 19 मार्च (शर्मा): विकास कार्यों के दौरान राजीव नगर गली नं. 18-19 में ठेकेदार ने लापरवाही बरतते हुए यहां लगे मीटर बॉक्स को जमीन में ही दफन कर दिया था। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मीटर रीडर पुराने बिल देखकर रीडिंग ले रहा था। बरसात के समय करंट का खतरा बना रहता था। इस मांग को लेकर मोहल्लावासियों ने कई बार ठेकेदार व कांग्रेसी पार्षद एमसी मोहर लाल से इस समस्या को हल करवाने की मांग की थी। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया। चुनाव के दौरान तनवी रिणवा ने भी इस मुद्दे को उठाया था लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। चुनाव खत्म होने के बाद समस्या ऐसे ही बनी रही। अबोहर हल्का प्रभारी के दिशा निर्देशों पर बिजली बोर्ड हरकत में आया। खबर लगने के अगले दिन ही बिजली विभाग ने जमीन में दबे मीटरों को निकालकर ऊपर खंबे पर लगा दिया। लोगों ने राहत की सांस ली।
फोटो:7, पहले की तस्वरी और अब की तस्वीर
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कौशांबी29जुलाई25*डिंपल यादव पर विवादित टिप्पणी से सपाइयों में आक्रोश*
कौशाम्बी29जुलाई25*पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया नाग पंचमी का पर्व*
लखनऊ29जुलाई25*मोहनलालगंज गोपाल खेड़ा गांव के पांच परिवार भूख हड़ताल पर…