पंजाब18दिसम्बर24*435 ग्राम हैरोइन आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 18 दिसम्बर (शर्मा/सोनू):
नगर थाना के प्रभारी मनिंद्र सिंह, चौकी सीडफार्म के प्रभारी भूपिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 435 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी अमरजीत सिंह पुत्र बलवंत सिंह, राज सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासी ढाणी कड़ाका सिंह अबोहर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। दोनों आरोपियों को न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। रिमांड खत्म होने के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां योग्य न्यायाधीश ने दोनों को जेल भेज देने के आदेश पारित किये।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
रायबरेली18दिसम्बर24*तहसील सभागार में महिलाओं के हितार्थ एक विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
रायबरेली18दिसम्बर24*भाजपा सरकार में जंगल राज कायम – सुशील पासी
पंजाब18दिसम्बर24*नगर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में दूसरा आरोपी काबू किया