July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब18जुलाई*कनक चोरी के 4 आरोपियों के खिलाफ 384 व अन्य धाराओं में बढ़ौतरी की गई

पंजाब18जुलाई*कनक चोरी के 4 आरोपियों के खिलाफ 384 व अन्य धाराओं में बढ़ौतरी की गई

पंजाब18जुलाई*कनक चोरी के 4 आरोपियों के खिलाफ 384 व अन्य धाराओं में बढ़ौतरी की गई

अबोहर, 18 जुलाई (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर को कनक चोरी के आरोपियों द्वारा मालिक अनिल कुमार को धमकी देकर फिरौती मांगने के मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 384 तथा अन्य धाराओं में बढ़ौतरी की गई है। बताया जाता है कि भजन लाल व उसके साथियों ने 1 लाख की फिरोती मांगी थी और धमकी दी थी। जिसके बाद अनिल कुमार के बयानों पर धारा 384 व अन्य धाराओं में बढ़ौतरी की गई है।
गोरतलब है कि थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, हैडकांस्टेबल प्रताप सिंह, हैडकांस्टेबल गुरदीप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव दीवानखेड़ा निवासी अनिल कुमार के नोहरे से गेंहू की भरी ट्राली चोरी करने के मामले में तीन आरोपी भजन लाल पुत्र गुरदत्त सिंह वासी दीवानखेड़ा, हरमिंद्र सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र लाहौरीराम वासी तेलूपुरा, छिंदर सिंह पुत्र भूरा सिंह वासी सप्पांवाली को काबू करने में सफलता हासिल की थी। तीनों आरोपियों से ट्रैक्टर ट्राली बरामद किया गया है। थाना खुईयांसरवर पुलिस ने अनिल कुमार के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 85, 4.07.2022 भांदस की धारा 457, 380आईपीसी के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो : 7 , जानकारी देते मालिक अनिल कुमार व पकड़े गए 4 आरोपी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.