August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब18अक्टूबर*स्वास्थ्य रहने के लिए व्यायाम जरूरी : संदीप जाखड़

पंजाब18अक्टूबर*स्वास्थ्य रहने के लिए व्यायाम जरूरी : संदीप जाखड़

पंजाब18अक्टूबर*स्वास्थ्य रहने के लिए व्यायाम जरूरी : संदीप जाखड़
अबोहर फिटनस लवर संदीप से मिले
अबोहर, 18 अक्तूबर (शर्मा): अबोहर फिटनस लवर के सदस्य नेहरू पार्क में अबोहर कांग्रेस प्रभारी चौ. संदीप जाखड़ से मुलाकात की। संदीप जाखड़ ने फिटनस लवर के सदस्यों को अजीमगढ़ में लगाये पेड़ पौधों की जिम्मेवारी सौंपी थी। इन सभी सदस्यों ने बताया कि वह पेड़ पौधों की अच्छी तरह देखभाल कर रहे हैं और सभी पौधे सुरक्षित हैं। क्लब के सदस्यों दीपक बांसल, प्रदीप, डॉ. राकेश सहगल, आनंद भूषण, प्रदीप कालिया, अश्वनी गर्ग, सुनील गोयल, लविश, अश्वनी, तुषार बांसल, अमन, रोहित नागपाल, प्रवीण शर्मा ने कहा कि वह इन पौधों को पूरी तरह खाद पानी मुहैयार करवा रहे हैं। इस मौके पर संदीप जाखड़ ने सभी की सराहना की और कहा कि स्वास्थ्य रहने के लिए व्यायाम करना भी जरूरी है।
फोटो:3, संदीप जाखड़ से मुलाकात करते अबोहर फिटनस लवर के सदस्य।

Taza Khabar