January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब17जून23*7 किलो पोस्त सहित दो काबू

पंजाब17जून23*7 किलो पोस्त सहित दो काबू

पंजाब17जून23*7 किलो पोस्त सहित दो काबू
अबोहर, 17 जून (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू के दिशा निर्देशों पर एसपीडी मनजीत सिंह, एसपी हैडक्वाटर मोहन लाल, एसपी गुरमीत सिंह, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना देहाती ए.डी. सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर के प्रभारी हरप्रीत सिंह, कल्लरखेड़ा चौकी के प्रभारी मनजीत सिंह, एएसआई सुखदेव सिंह ने नाका गुमजाल पर नाकाबंदी कर रखी थी कि सामने से दो युवक पिट्ठु बैग लेकर नाके से गुजरने लगे। जब इनके बैगों की तलाशी ली तो इनके बैगों से साढ़े 3-साढे 3 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान अजय उर्फ अज्जू पुत्र कृष्ण लाल वासी गली नं.5 अजीत नगर अबोहर, कुलविंद्र सिंह उर्फ रमन पुत्र सोबा सिंह वासी गली नं. 3 अजीत नगर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मामला दर्ज किया गया। दोनों को आज न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांंग की जायेगी।
फोटो:8 पुलिस पार्टी वआरोपी।

Taza Khabar