पंजाब17जून23*मेरे पहले पति ने मेरे पति पर किया हमला, कार्यवाई की मांग : दिव्या
मेरे पति या मुझे व मेरी बच्ची को किसी प्रकार की हानि होती है तो मेरा पहला पति होगा जिम्मेवार : दिव्या
अबोहर, 17 जून (शर्मा/सोनू): अबोहर के सरकारी अस्पताल में विनोद कुमार पुत्र कालू राम वासी नई आबादी गली नं. 12 को उपचार के लिए उसकी पत्नी दिव्या ने दाखिल करवाया है। दिव्या ने बताया कि अब उसकी शादी विनोद कुमार पुत्र कालू राम के साथ हुई है। मेरा पहले पति सूरज पुत्र शामलाल वासी आर्य नगरी गली नं.2 से मेरा तलाक हो चुका है। मेरे एक लडक़ी वाणी है। मेरा पति विनोद कुमार बेटी वाणी को अपने दादा के घर छोडऩे के लिए जा रहा था कि उसके पहले पति सूरज व अन्य लोगों ने उसपर कातिलाना हमला कर दिया। उसकी उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है। वाणी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मेरे पहले पति सूरज के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जाये। दिव्या ने कहा कि मेरे मौजूदा पति या मुझे व मेरी बेटी पर कोई हमला होता है तो उसका जिम्मेवार सूरज होगा। मामले की जांच नगर थाना 2 की पुलिस कर रही है।
फोटो:1, सूरज व उपचाराधीन विनोद कुमार व उसकी पत्नी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*