पंजाब17अप्रैल*मोर्निंग क्लब ने सिक्का व कम्बोज को किया सम्मानित
अबोहर, 15 अप्रैल (शर्मा): मोर्निंग क्लब द्वारा आज नेहरू पार्क में मनाये गये स्थापना दिवस पूर्व एसडीएम बी.एल. सिक्का, एडवोकेट देसराज कम्बोज व आप के हल्का अबोहर इंचार्ज दीप कम्बोज को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. रमेश वर्मा, रघुबीर भाखर, कर्नल काबा, मुरारी लाल, मनिक डेमला, राजीव सिंगला, एम.आर. बठला, अनिल सेठी, रवि तनेजा, सतीश गोयल, राकेश खुराना, हैप्पी फुटेला, शंकर गक्खर, सुरिंद्र गांधी, अमित गोयल, काका सेतिया आदि मौजूद थे।
फोटो:5 श्री सिक्का व कम्बोज को सम्मानित करते मार्निंग क्लब के सदस्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
शाहजहांपुर1नवम्बर25*जिला कोर्ट ने अनिल उर्फ चमेली को कल फांसी की सजा सुनाई गई
लखीमपुर1नवम्बर25* नये नियमों और बढ़े दामों के साथ सैलानियों के लिए खुला दुधवा नेशनल पार्क
उन्नाव1नवम्बर25*सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।