पंजाब16मई23*दविन्द्र सिंह खालसा को ब्लैकमेल करने के मामले में थाना बहाववाला पुलिस ने तीन के खिलाफ किया मामला दर्ज
अबोहर, 16 मई (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुखपाल सिंह ने दविंद्र सिंह खालसा पुत्र दलीपराम वासी राजपुरा को ब्लैकमेल करने के आरोप में मुकदमा नं. 48, 14.05.23 भांदस की धारा 384, 120बी के तहत सरदूल सिंह पुत्र विजय सिंह, उमा सिंह पुत्र विजय सिंह, विजय सिंह पुत्र रामसिंह वासी लीलावाली तहसील संगरिया जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दविंद्र सिंह ने बताया कि उक्त आरोपियों को ईंटों के लिए पैसे दिये थे लेकिन वह उसे ब्लेकमेल करने लगे। दविंद्र सिंह ने एसएसपी फाजिल्का को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की थी। पुलिस ने उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशों पर मामला दर्ज किया।
फोटो 6: शिकायतकर्ता दविंद्र सिंह, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
प्रतापगढ़6जुलाई25*नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे एक की मौत से मचा कोहराम*
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति