पंजाब16मई*लडक़ी को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने लडक़ी को किया बरामद, लडक़ा फरार
अबोहर, 16 मई (शर्मा): नगर थाना के प्रभारी मनोज कुमार, एएसआई सर्बजीत सिंह, एएसआई गुरमेल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने ढाणी लटकन निवासी नाबालिग लडक़ी को घर से ले जाने के मामले में लडक़ी रमनदीप को बरामद कर लिया है। रमनदीप को आज न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश कर 164 के बयान दर्ज करवाये गये। मिली जानकारी अनुसार लडक़ी के पिता झंडाराम के बयानों के आधार पर उसकी नाबालिग लडक़ी को बहला फुसला कर ले जाने के आरोप में मुकदमा नं. 87, 14.05.2022 भांदस की धारा 363, 366ए के तहत सुधीर कुमार डंगरखेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले की जांच जारी है। पुलिस द्वारा लडक़े को पकडऩे के लिए छापेमारी जारी है।
फोटो:6 बरामद लडक़ी व पुलिस जानकारी देते हुए।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
पूर्णिया बिहार31अक्टूबर25* पूर्णिया जिले की सभी सात सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है/ जितेंद्र यादव
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की150 वीं जयंती पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया
नई दिल्ली31अक्टूबर25* दोपहर तक विश्व एवं भारत की प्रमुख सुर्खियाँ 🌍*