पंजाब16फरवरी*9वीं कक्षा की छात्रा को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाला आकाश काबू
अबोहर, 16 जनवरी (शर्मा/सोनू): नगर थाना प्रभारी परमजीत कुमार, चौकी सीतो गुन्नो के प्रभारी हरमेश कुमार व महिला कांस्टेबल द्वारा छापा मार कर 9वीं कक्षा की छात्रा को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाला आरोपी आकाश उर्फ टोटू पुत्र भोला सिंह मसीह वासी अजीत नगर को काबू किया है। पुलिस ने लड़की को भी बरामद किया है। आरोपी आकाश को न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। नाबालिग लडकी के 164 के ब्यान कवाए गए। लडकी अपने माता पिता के साथ जाने के लिए राजी हुई। अदालत ने उसे परिवार के साथ भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस ने लडकी के परिजनों के ब्यानों पर 9वीं कक्षा में पढने वाली लडकी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में मुकदमा नंबर 22, 23-1-2023 भादस की धारा 363, 366ए व 376 आईपीसी के तहत मामल मेें बढोत्तरी की गर्ई है।
फोटो : पुलिस व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
जयपुर28अक्टूबर25*श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल