पंजाब16फरवरी*मेंहदी लगाने के बहाने लडक़ी को घर बुलाकर भांजे से बलात्कार करवाने वाली मासी को जेल भेजा
अबोहर, 16 जनवरी (शर्मा/सोनू): डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ व थाना खुईयांसरवर के प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि नाबालिग लडक़ी को मेहंदी लगाने के बहाने नशीली वस्तु चाय में मिलाकर बेहोश होने पर भांजे से बलात्कार करवाया व उसकी वीडियो बनाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में बलात्कार में सहयोग करने वाली मासी अमनदीप कौर पत्नी मनप्रीत सिंह वासी दलमीरखेड़ा को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी महिला को रिमांड के बाद आज पुन: अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेजने के आदेश पारित किए।
गौरतलब है कि दसवीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा को अमनकौर ने मेंहदी लगाने के बहाने अपने घर बुलाया था। उसका भांजा विशु उर्फ गग्गु पुत्र गुरजीत सिंह वासी इंदिरा नगरी अबोहर घर में मौजूद था। उसने नाबालिग लडक़ी के साथ बलात्कार किया और उसकी अश£ील विडियो बनाई। इस मामले में लडक़ी की माता के बयानों पर थाना खुईयांसरवर पुलिस ने मुकदमा नं. 13, 12.2.23 भांदस की धारा 376, 120बी पोस्को एक्ट के तहत विश उर्फ गग्ग पुत्र मनजीत सिंह वासी इंदिरा नगरी व उसकी मासी अमन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
फोटो : 02- आरोपी महिला व जानकारी देते डीएसपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*