पंजाब16नवम्बर23*ओवर डोज नशे से दो सगे भाईयों की मौत
थाना खुइआं सरवर ने किया अज्ञात व्यक्तियों पर 304 का मामला दर्ज
जल्द किया जाएगा आरोपियों को गिरफ्तार डीएसपी अरुण मुंडन
अबोहर,16 नवम्बर (शर्मा/सोनू ) बीती रात उपमंडल के गांव तेलूपुरा निवासी दो जवान सगे भाईयों की नशों की ओवर डोज से मौत हो गई। दोनों के शव सेमनाले के पास से बरामद हुए हैं। जिन्हें थाना खुईयां सरवर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस बारे में जानकारी देते हुए मृतकों के पिता ओम प्रकाश ने बताया कि वह सरकारी अस्पताल खुईखेड़ा में बतौर लैब टैक्रीशियन नियुक्त है और उसके दोनों बेटे पिछले करीब 10 वर्षों से नशा करते थे। ओम प्रकाश ने बताया कि उसने दोंनों बेटों को नशों के दलदल से निकालने का बहुत प्रयास किया लेकिन यह दोनों ही अपनी आदतों से बाज नहीं आए। उसने बताया कि बीती रात यह दोनों ही बू्रफेन नामक दवा लेने के लिए घर से निकले थे उसके बाद यह घर वापिस नहीं आए। ओम प्रकाश ने बताया कि नशे की ओवर डोज का सेवन किया होगा या फिर नशे के टीके लगाए होंगे। जो इनकी मौत का कारण बना है।
इधर आज सुबह सेमनाले के पास दो जवान युवकों के शव पड़े हुए देखे गए। जिसकी सूचना मिलते ही थाना खुईयां सरवर पुलिस के प्रभारी परमजीत सिंह मौके पर पहुंचे और संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति के माध्यम से दोनों शवों को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। सूत्रों से पता चला है कि घटना स्थल पर टीके लगाने वाली सिरिंजे आदि भी बरामद हुई हैं। दोनों मृतकों की पहचान गांव तेलूपुरा निवासी करीब 25 व 26 वर्षीय राहुल व सुशील कुमार दोनों पुत्र ओम प्रकाश के रूप में हुई है। थाना प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि मृतकों के पिता ओमप्रकाश के बयानों पर धारा 304 के तहत अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस बारे में डीएसपी अरुण मंडल ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
More Stories
दिल्ली13अगस्त25* सयोक्त किसान मोर्चा के अवाहन पर घटक संगठन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) भारतीय किसान यूनियन( नैन)ज्ञापन सोफा
वाराणसी13अगस्त25*हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ आमजन का अभियान बने, की अपील “
नई दिल्ली13 अगस्त 2025 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खबरों में देश और दुनियां की हेडलाइंस*