पंजाब16नवम्बर*थाना खुईयांसरवर में इंस्पैक्टर बलजीत सिंह संभाला पद्भार
चौकी पटीसदीक के प्रभारी बने एएसआई मनजीत सिंह
अबोहर, 16 नवंबर (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह, एसपीडी गुरविंद्र सिंह संज्ञा, एसपी हैडक्वाटर मोहन लाल के दिशा निर्देशों पर थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम इंद्रजीत सिंह को बदलकर फाजिल्का एसपी कार्यालय में लगाया गया है। उनके स्थान पर इंस्पैक्टर बलजीत सिंह को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह चौकी पटीसदीक के प्रभारी सबइंस्पैक्टर जगराज सिंह की जगह मनजीत सिंह को प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपना पद्भार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेाग। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि आपके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।
फोटो:3, थाना प्रभारी।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।