पंजाब16नवम्बर*थाना खुईयांसरवर में इंस्पैक्टर बलजीत सिंह संभाला पद्भार
चौकी पटीसदीक के प्रभारी बने एएसआई मनजीत सिंह
अबोहर, 16 नवंबर (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह, एसपीडी गुरविंद्र सिंह संज्ञा, एसपी हैडक्वाटर मोहन लाल के दिशा निर्देशों पर थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम इंद्रजीत सिंह को बदलकर फाजिल्का एसपी कार्यालय में लगाया गया है। उनके स्थान पर इंस्पैक्टर बलजीत सिंह को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह चौकी पटीसदीक के प्रभारी सबइंस्पैक्टर जगराज सिंह की जगह मनजीत सिंह को प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपना पद्भार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेाग। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि आपके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।
फोटो:3, थाना प्रभारी।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें