पंजाब15फरवरी*1 लाख चैक बाऊंस के आरोप में संजय कुमार बरी
-एडवोकेट शाम सुंदर की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए संजय को बरी किया
अबोहर, 15 फरवरी (शर्मा): अबोहर सब डिवीजन के न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में 1 लाख चैक बाऊंस के आरोपी संजय कुमार पुत्र ओम प्रकाश वासी जंडवाला हनुवंता के वकील शाम सुंदर (कंधवाला अमरकोट वाले)ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर शिकायतकर्ता संजीव कुमार वासी निरंकारी भवन बस स्टैंड अबोहर के वकील ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट शाम सुंदर की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए 1 लाख चैक बाऊंस के मामले में संजय कुमार को दोषमुक्त करते हुए सबूतों के अभाव में बरी किया। ्र
मिली जानकारी के अनुसार संजीव कुमार पुत्र जसपाल वासी निरंकारी भवन बस स्टैंड अबोहर ने 1 लाख रूपये का चैक संजय कुमार का बैंक में लगाया था। चैक बाऊंस होने के बाद संजीव कुमार ने अपने वकील के माध्यम से संजय के खिलाफ केस दायर किया। संजय ने अपने वकील शाम सुंदर के सहयोग से अदालत में पेश होकर अपनी जमानत करवाई और केस में शामिल हुए। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद संजय को बरी कर दिया।
फोटो : 04, संजय कुमार।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*