January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब15अक्टूबर*नकली बीड़ी बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई होनी चाहिए : सोनू-मोनू

पंजाब15अक्टूबर*नकली बीड़ी बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई होनी चाहिए : सोनू-मोनू

पंजाब15अक्टूबर*नकली बीड़ी बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई होनी चाहिए : सोनू-मोनू
नकली बीड़ी बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज
अबोहर, 15 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): अबोहर शहर में अक्सर नकली माल बेचने के मामले सामने आते हैं। विभिन्न कम्पनियों का नकली सामान बाजार में सस्ते दामों पर मिल जाता है। सब्जी मंडी अबोहर में सोनू-मोनू की बीड़ी की दुकान है जहां पर शंकर बीड़ी कम्पनी की एजेंसी उनके पास है। कुछ समय पहले उन्हें शिकायत मिली कि कुछ लोग शंकर ब्रांड के नाम से नकली बीड़ी बेचते हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर दलीप दत्त पुत्र रमेश कुमार सुंदर नगरी गली नं. 2 की सूचना पर राजिंद्र सिनेमा मार्किट में एक गोदाम पर छापा मारा। इस गोदाम का मालिक लीटल मोंगा है। उसका गोदाम शिवा गर्ग ने किराये पर लिया हुआ था जहां पर वह नकली व असली बीडिय़ां बनाकर बेचने का काम करता था। नगर थाना 1 की पुलिस नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह ने छापा मारकर राजिंद्र सिनेमा वाली मार्किट से नकली बीडिय़ां बरामद की और अपने कब्जे में ली। पुलिस ने दलीप दत्त के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 284, 14.10.22 भांदस की धारा 486, 51 कॉपीराईट एक्ट के तहत शिवा गर्ग वासी इंदिरा नगरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में डीएसपी अबोहर कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों को काबू किया जायेगा। शंकर बीड़ी एजेंसी के संचालक सोनू मोनू ने मांग की है कि नकली बीड़ी बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाये।
फोटो:1, जानकारी देती पुलिस, पकड़ी गई बीड़ी व शिकायतकर्ता सोनू-मोनू।

Taza Khabar