October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब15अक्टूबर*जो काम विधायक 6 माह में नहीं करवा सके वह काम किसान यूनियन के 1 धरने से 10 दिनों में हुआ

पंजाब15अक्टूबर*जो काम विधायक 6 माह में नहीं करवा सके वह काम किसान यूनियन के 1 धरने से 10 दिनों में हुआ

पंजाब15अक्टूबर*जो काम विधायक 6 माह में नहीं करवा सके वह काम किसान यूनियन के 1 धरने से 10 दिनों में हुआ
अबोहर, 15 अक्तूबर : जो काम विधायक 6 माह में नहीं करवा सके वह काम किसान संगठनों के एक धरने कर दिखाया। इसका ताजा उदाहरण नई अनाज मंडी का मुख्य गेट का निर्माण 10 दिनों में होना है। जानकारी देते हुए आढ़ती एसोसिएसन के प्रधान रंजीव रहेजा बताया कि पिछले दो वर्षो से नई अनाज मंडी का मुख्य गेट नहीं होने के कारण आढतियों, किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस सबंधी आढ़तियां एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कई बार मार्किट कमेटी अधिकारियों सहित बल्लुआना के विधायक गोल्डी मुसाफिर को भी मांग पत्र दिया लेकिन दोनों ही कार्य करवाने में नाकाम रहे। गत दिवस नई अनाज मंडी में फसल बिक्री व बोली का जायजा लेने के लिए आए भारतीय किसान यूनियन खोसा के सदस्यों को आढ़तियों ने मंडी में अवारा पशुओं, मंडी का मेन गेट नहीं होने, सफाई की बिगड़ी व्यवस्था से होने वाली परेशानी से अवगत करवाया गया तो किसानों ने मार्किट कमेटी का गेट बंद कर धरना लगा दिया। धरना लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पंहुचे उच्चाधिकारियों ने 10 दिन में गेट बनवाने का वायदा कर धरना उठवा दिया। किसान संगठनों के बढ़ते दबाव के बाद के बाद मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए गत दिवस नई अनाज मंडी का गेट तैयार करवा दिया, जिससे अब किसानों आढ़तियों व मजदूरों ने राहत की सांस ली है। मार्किट कमेटी सचिव जसविन्द्र सिंह ने आढती एसोसिएसन के प्रधान रंजीव रहेजा, भारतीय किसान यूनियन खोसा के स्टेट कमेटी के सदस्य गुणवंत सिंह, जिला उपाध्यक्ष बब्बल बुटटर, कुलदीप सिंह शेरगढ़, कुलवंत सिंह, गोल्डी मम्मूखेड़ा, अजय वधवा, वेद भादू आदि ने गेट का निरीक्षण कर उसका उद्घाटन किया।


SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

Taza Khabar