पंजाब14नवम्बर*बहावलवासी हत्याकांड में मृतक मक्खन सिंह के ससुर को काबू किया, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 14 नवंबर (शर्मा/सोनू): डीएसपी बल्लुआना देहाती विभोर शर्मा, नगर थाना प्रभारी इंस्पैक्टर बरजिंद्र सिंह, एएसआई लेखराज व अन्य पुलिस पार्टी ने बहाववलवासी हत्याकांड में शामिल मृतक मक्खन सिंह के ससुर बलदेव सिंह उर्फ जंटी पुत्र करतार सिंह वासी 9एच सागरपुर, जिला गंगानगर को काबू करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में मृतक की पत्नी सुरजीत कौर व उसका बेटा पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं। पुलिस रिमांड के दौरान बारीकी से पूछताछ की गई तो महिला ने बताया कि मेरा पिता बलदेव सिंह भी उस दिन घर पर और वह भी हत्या में शामिल था।
गौरतलब है कि मृतक की बेटी मनजीत कौर के बयानों के आधार पर उसके पिता मक्खन सिंह की हत्या के आरोप में मुकदमा नं. 84, 11.11.2022 भांदस की धारा 302, 201, 34आईपीसी के तहत उसकी माता सुरजीत कौर, भाई प्रदीप सिंह मामला दर्ज काबू किया था। दोनों पुलिस रिमांड पर हैं। मामले की जांच जारी है।
फोटो5: जानकारी देते डीएसपी व पकड़ा आरोपी।
More Stories
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,