November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब13सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज से आज की खास खबरे

पंजाब13सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज से आज की खास खबरे

[13/09, 5:32 PM] Sn Sharma Punjab: रंग लाये विकास कार्य, भारी बारिश के बावजूद नहीं रूका पानी
संदीप जाखड़ के प्रयासों से शहर में हो रहा भरपूर विकास
अबोहर, 13 सितंबर (शर्मा): काफी समय से अबोहर शहर गंदे शहरों में गंदगी के मामले में तीसरे स्थान पर आया था। 18.09.2020 अबोहर कांग्रेस हल्का प्रभारी संदीप जाखड़ ने शहर को सुंदर बनाने व शहर को अच्छे शहरों में लाने का प्रण लिया था। जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ सफाई अभियान शुरू किया था जिसमें नगर निगम कमिशनर अभिजीत कपिलिश के प्रयासों से अबोहर शहर में प्लास्टिक लिफाफों पर बैन लगा दिया गया था। नगर निगम के मेयर विमल ठठई व अन्य टीम के सहयोग से प्लास्टिक लिफाफे बंद करवाये गये। प्लास्टिक लिफाफों को बंद किया गया। 11-12 सितंबर शनिवार व रविवार को भारी बारिश आई लेकिन फिर भी कहीं पानी नहीं रूका। नगर निगम कमिशनर अभिजीत कपिलिश व अन्य अन्य अधिकारियों के प्रयासों से शहर में कहीं भी पानी नहीं रूका। नगर निगम व सीवरेज बोर्ड द्वारा सीवरों की सफाई करवाई गई थी जिसका परिणाम शहर में देखने को मिला। शहर के अग्रसैन चौक, सिविल अस्पताल, सरकूलर रोड, गली नं. 12 व अन्य रोड़ों पर पहले जहां पानी भर जाता था वहीं अधिकारियों की सूझबूझ से इन जगहों पर पानी नहीं भरा। अबोहर शहर अब संदीप जाखड़ के प्रयासों से अच्छे शहरों में नजर आने लगा है।
फोटो:6 मेजर सुरिंद्र सिंह चौक, संदीप जाखड़ व नगरनिगम कमिशनर अभिजीत कपिलिश


SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
[13/09, 5:32 PM] Sn Sharma Punjab: दहेज प्रताडऩा में पति एक दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 13 सितंबर (शर्मा): नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने सादुलशहर में छापा मारकर दहेज के लिए तंग परेशान करने वाले आरोपी गोबिंद सोनी पुत्र बलवीर सोनी उर्फ लीलू मिस्त्री टीचर्स कालोनी वार्ड नं. 14-15 सादुल शहर उर्फ मटीली को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सोनिया सोनी पत्नी गोबिंद सोनी के बयानों के आधार पर उसे दहेज के लिए तंग परेशान करने के आरोप में नगर थाना 2 की पुलिस ने मुकदमा नं. 39, 14.05.2021 भांदस की धारा 498ए, 506 आईपीसी के तहत उसके पति गोबिंद सोनी, ससुर बलवीर सोनी पुत्र हंसराज व सास जसवीर कौर पत्नी बलवीर सोनी, टीचर कालोनी वार्ड नं. 14-15 सादुल शहर मटीली जिला गंगानगर राजस्थान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि दहेज के मामले में सेानिया के पति को गिरफ्तार किया गया है। जब अन्य आरोपियों को पकडऩे के लिए छापा मारा गया तो घर पर ताला लगा हुआ था। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी पति
[13/09, 5:32 PM] Sn Sharma Punjab: घरों में चोरी करने वाला आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 13 सितंबर (शर्मा): फिरोजपुर के आईजी जतिंद्र सिंह औलख, फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई राज सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी का लेपटॉप बेचने की कोशिश करने वाले दलीप कुमार उर्फ कालू पुत्र शिव नारायण गली नं. 10 छोटी पौड़ी अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। इससे एप्पल का लेपटॉप जो लगभग डेढ़ लाख की कीमत का है बरामद किया है। आरोपी को योग्य न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान कई मामलों के खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। नगर थाना 2 की पुलिस ने प्रवीण मदान पुत्र जयपाल मदान गली नं.3 बड़ी पौड़ी के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 70, 31.08.2021 भांदस की धारा 457, 380 के तहत लेपटाप चोरी करने के आरोप में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
फोटो:4, पुलिस पार्टी व आरोपी
[13/09, 5:32 PM] Sn Sharma Punjab: सरदार दर्शन सिंह धालीवाल का निधन का शरीर दान
-दर्शन सिंह धालीवाल के पिता ने भी किया था शरीर दान
अबोहर, 13 सितंबर (शर्मा): पंजाब के सरकारी कॉलेज बचाओ मंच की कोर कमेटी के सदस्य गुरप्रीत सिंह धालीवाल के पिता सरदार दर्शन सिंह धालीवाल वासी का गत सुबह दिल का दौरा पडऩे से आकस्मिक निधन हो गया , सरदार दर्शन सिंह धालीवाल एक प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता थे जिन्होंने हमेशा समाज की भलाई के लिए कुछ करने की पूरी कोशिश की। समाज सेवा के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए उनके पुत्र प्रो. गुरप्रीत सिंह ने कहा कि उनके पिता की अंतिम इच्छा थी कि जब भी वह इस दुनिया में अपनी यात्रा पूरी करें तो चिकित्सा अनुसंधान के लिए अपना शरीर दान कर दें। मेडिकल छात्र जो जरूरतमंदों की मदद करते हैं, उनके शरीर के विभिन्न हिस्सों पर रिसर्च करके नई खोज से समाज को लाभान्वित करेंगे। इसलिए उनके पार्थिव शरीर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में चिकित्सा अनुसंधान के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि वह अपने पिता के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता दर्शन सिंह धालीवाल के अंतिम संस्कार के लिए उनकी अंतिम यात्रा उनके पैतृक गांव रोहिड़ावाली अबोहर ले जाया गया। डेरा सच्चा सौदा बल्लुआना के प्रमुख सेवादार एडवोकेट विवेक गुलबद्धर इंसा, दलीप इंसा, राजकुमार, दीपक, ज्ञान, सुरिंद्र, अशोक, प्रेमपाल, गुरजंट सिंह, परमजीत कौर, श्रीराम आदि डेरा प्रेमियों के सहयोग सहित सभी ग्रामीण, ग्राम पंचायत, रिश्तेदार एवं दूर-दराज के कई गणमान्य व्यक्ति अंतिम यात्रा में उपस्थित थे। सरदार दर्शन सिंह और उनके परिवार के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा और उनके द्वारा किए गए कार्यों को बड़े गर्व के साथ याद किया जाएगा। उनके कार्यों के लिए पूरा समाज उनका सदैव आभारी रहेगा और उनके शरीर दान का यह कार्य मानवता के कल्याण के लिए सदैव स्मरणीय रहेगा। गौरतलब है कि इससे पहले गुरप्रीत सिंह धालीवाल के दादा तेज सिंह का भी शरीर दान किया गया था।
फोटो:3, दर्शन सिंह धालीवाल के पार्थिव शरीर को ले जाते डेरा प्रेमी व फाईल फोटो दर्शन सिंह
[13/09, 5:32 PM] Sn Sharma Punjab: 16 हजार नशीली गोलियों के मामले में चौथा आरोपी काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 13 सितंबर(शर्मा): नार्कोटिक्स रेंज सैल के डीएसपी फाजिल्का गुरविंद्र सिंह, नार्कोटिक्स सैल अबेाहर के प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि 16 हजार 140 नशीली गोली मामले में चौथे आरोपी हरपाल सिंह उर्फ पाला पुत्र जीत सिंह वासी आजमवाला को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। इससे पहले पुलिस आरोपी सतपाल पुत्र बलवीर वासी ढबवाली कलां, दारा सिंह पुत्र मक्खन सिंह वासी ढाणी लटकन, कैंटर चालक ड्राईवर हरजीत सिंह उर्फ रिंकू पुत्र मिटठन सिंह वासी भामा जिला मुक्तसर साहिब को काबू कर चुकी है। आरोपियों के खिलाफ सदर थाना अबोहर में मुकदमा नं. 66, 7.08.2021 को दर्ज किया गया था।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.