पंजाब13मई*मोटरसाईकिल चोरी आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 13 मई (शर्मा): नगर थाना नं. 1 के प्रभारी मनोज शर्मा, एएसआई अमरीक सिंह ने चोरी के मोटरसाईकिल सहित पकड़े गए आरोपी जसविंद्र सिंह उर्फ जस्सी पुत्र शमशेर सिंह वासी ढाणी विशाखा सिंह थाना अरनीवाला, निर्मल सिंह उर्फ निम्मा वासी कंधवाला हाजरखां थाना अरनीवाला, सोनू सिंह पुत्र सुखविंद्र सिंह वासी कंधवाला हाजरखां थाना अरनीवाला जिला फाजिल्का को न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि नगर थाना नं. 1 के प्रभारी मनोज शर्मा, एएसआई अमरीक सिंह अपनी टीम के साथ पक्का सीडफार्म लिंक रोड की तरफ जा रहे थे कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि जसविंद्र सिंह उर्फ जस्सी पुत्र शमशेर सिंह वासी ढाणी विशाखा सिंह थाना अरनीवाला, निर्मल सिंह उर्फ निम्मा वासी कंधवाला हाजरखां थाना अरनीवाला, सोनू सिंह पुत्र सुखविंद्र सिंह वासी कंधवाला हाजरखां थाना अरनीवाला जिला फाजिल्का जो चोरी के मोटरसाईकिल बेचने की फिराक में हैं। अगर उन्हें पकड़ा जाये तो उनसे चोरी के मोटरसाईकिल बरामद हो सकते हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को काबू किया। उनसे 25 मोटरसाईकिल के करीब बरामद किये जबकि एक आरोपी राजू उर्फ चिठी पुत्र काला सिंह वासी सामने थाना अरनीवाला मौके से फरार हो गया। चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 79, 11.05.2022 भांदस की धारा 379, 411आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो 7: पुलिस पार्टी व आरोपी व बरामद मोटरसाईकिलों के चैसी नंबर
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें