पंजाब13जून2023*ढाणी चिराग निवासी गुरमुख सिंह लापता
अबोहर, 13 जून (शर्मा/सोनू): ढाणी चिराग हालाबाद अबोहर निवासी गुरमुख सिंह सुबह से घर से लापता है। लगभग 80 वर्षीय गुरमुख सिंह ने सफेद कुर्ता व ग्रे रंग का चादरा व ग्रे रंग की पगड़ी व काले रंग की चप्पलें पहनी हुई हैं। गुरमुख सिंह आज सुबह गुरूद्वारा नानकसर में माथा टेकने गये थे जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचे। जिस किसी को भी गुरमुख सिंह के बारे में सूचना मिले वह मोबाईल नं. 94634-59646 पर सम्पर्क करे।
फोटो:5 गुरमुख सिंह।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए