पंजाब13जनवरी24*गौशाला मैनेजिंग कमेटी के प्रधान फकीरचंद गोयल व अन्य सदस्यों ने विधायक संदीप जाखड़ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
अबोहर शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में पंजाब में दूसरे स्थान पर आया, फकीरचंद गोयल ने अपनी आभा अपना अबोहर टीम को दी बधाई
अबोहर, 13 जनवरी (शर्मा/सोनू ) : आज गौशाला प्रांगण में अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ को गौशाला मैनेजिंग कमेटी के प्रधान फकीरचंद गोयल, कमल मित्तल, प्रवीण गर्ग, जगत पेड़ीवाल, विजय पेड़ीवाल, राजीद्र रोहिला, अंकित सिडाना, काली ईशपुजानी, गणेश, कमल, जुगनू गोयल, बंटी सेतिया, राजू गांधी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर फकीर चंद गोयल ने कहा कि कुछ वर्ष पहले अबोहर गंदगी के मामले में पूरे देश में तीसरे स्थान पर आया था। तब विधायक संदीप जाखड़ ने प्रण लेकर अबोहर पर लगे इस कलंक को मिटाने का संकल्प लिया था। उन्होंने अपना अबोहर अपनी आभा टीम बनाकर शहर में सफाई अभियान चलाया। अब 127 सफाई अभियान चलाए जा चुके हंै। विधायक संदीप जाखड़ व उनकी टीम की मेहनत के चलते अब अबोहर शहर स्वच्छता के मामले में पंजाब भर में दूसरे स्थान पर आया है। उन्होंने पूरी टीम व विधायक संदीप जाखड़ को बधाई देते हुए लोगों से अपील की है सफाई अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और अपने आस-पास सफाई व्यवस्था बनाकर रखें। इस अवसर पर शर्मा पत्रकार क्राईम रिपोर्टर अबोहर, राघव नागपाल, संजय जाखड़, नगर निगम के मेयर विमल ठठई, मंगतराये बठला, लोकेश शर्मा, संदीप गोदारा व अन्य टीम सदस्य मौजूद थे।
फोटो:1, विधायक संदीप जाखड़ को सम्मानित करते गौशाला मैनेजिंग कमेटी के सदस्य
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):