पंजाब12जुलाई23*विधायक संदीप जाखड़ के प्रयासों से अबोहर बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू
अबोहर, 12 जुलाई (शर्मा/सोनू): पिछले काफी समय से अधर में लटका बस स्टैंड का निर्माण कार्य विधायक संदीप जाखड़ के प्रयासों से पुन: शुरू हो गया है। बस स्टैंड को आरजी तौर पर नई अनाज मंडी में शिफ्ट किया गया है ताकि यहां काम तेजी से चलाया जा सके। विधायक संदीप जाखड़ ने अबोहर बस स्टैंड का मुद्दा विधानसभा में भी उठाया था तब मुख्यमंत्री ने इसका निर्माण जल्द पूरा करवाकर इसका उद्घाटन विधायक संदीप जाखड़ से करवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन बीच में ही काम रूक गया जिसके बाद फिर से विधायक ने विधानसभा में बस स्टैंड का मुद्दा उठाया। जिसके बाद आप सरकार ने इसके निर्माण के लिए ग्रांट जारी की और निर्माण कार्य शुरू हुआ। लोगों ने विधायक संदीप जाखड़ का आभार व्यक्त किया है।
फोटो:1, अबोहर बस स्टैंड पर चल रहा निर्माण कार्य।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*