पंजाब12अप्रैल*अवनीत कौर सिद्धू एसएसपी फरीदकोट नियुक्त
अबोहर, 12 अप्रैल (शर्मा): पंजाब पुलिस के डीजेपी व मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीटिंग कर ईमानदारी से काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों को तरक्की प्रदान करने का निर्णय लिया था। इसी के तहत फाजिल्का में तैनात एसपी हैडक्वाटर क्राईम एंड वूमैन अवनीत कौर सिद्धू को तरक्की प्रदान करते हुए फरीदकोट में एसएसपी नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर आज उन्हें विदाई पार्टी दी गई। फाजिल्का के एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी देहाती बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन रूपिंद्र कौर व अन्य अधिकारियों ने एसएसपी बनने की बधाई दी व कैक काटकर उनका मुंह मीठा करवाया गया। इस अवसर पर वूमैन सैल फाजिल्का ने भगत सिंह के चित्र के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किया। मैडम अवनीत कौर सिद्धू को बधाई देने वालों के तांते लगे रहे। डीएसपी संदीप सिंह अबोहर, डीएसपी फाजिल्का कौर सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, नगर थाना प्रभारी रमेश कुमार किकरखेड़ा वाले, सदर थाना प्रभारी इंद्रजीत कौर, थाना बहाववाला प्रभारी मनप्रीत कौर, खुईयांसरवर प्रभारी राजवीर कौर, नगर थाना 2 प्रभारी इंस्पैक्टर लेखराज, इंस्पैक्टर सुनील कुमार, खुईखेड़ा प्रभारी अमरिंद्र सिंह, सीआईए स्टाफ 2 प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई सोमप्रकाश शर्मा, मिलखराज, डीएसपी रीडर जसवीर सिंह, रीडर अबोहर डीएसपी पुष्पिंद्र सिंह, मीडिया सैल फाजिल्का, रीडर कुंदन लाल, एएसआई रणबीर सिंह व अन्य कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी।
फोटो:6 अवनीत कौर सिद्धू को एसएसपी बनने पर बधाई देते पुलिस अधिकारी व कर्मचारी।
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*