पंजाब12अक्टूबर*नगर थाना 2 की पुलिस ने जांच शुरू की
अबोहर, 12 अक्तूबर (शर्मा): नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि अबोहर के एसडीएम द्वारा जांच के निर्देश जारी किये गये हैं। अजय कुमार पुत्र संतोखचंद ने आरोप लगाया था कि उसके मकान पर लगी सील को तोड़ा गया है। इस मामले की जांच शुरू की गई है। जल्द ही जांच के बाद रिपोर्ट पेश की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि अबोहर के एसडीएम को अजय कुमार पुत्र संतोखचंद वासी गली नं.3, साहिल इंटरप्राईजिज वाली गली अजीमगढ़ ने एक प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की है कि उनके मकान का केस चल रहा है। जिसमें प्रशासन की ओर से धारा 145 के तहत मकान को सील किया हुआ है। मकान की सील तोडऩे का आरोप अमित कुमार पुत्र रमेश चंद्र, रमेश कुमार पुत्र दुनीचंद, पूर्व पार्षद राजरानी गोयल पर लगाया है। अजय कुमार ने आरोप में कहा कि इन्होंने प्रशासन द्वारा लगाई गई सीलों को तोड़ दिया है। एसडीएम अबोहर द्वारा इस मामले की मामले की नगर थाना 2 पुलिस को जांच करने के निर्देश दिये हैं। रिपोर्ट आने पर अगली कार्यवाई अमल में लाई जायेगी। अजय कुमार का आरोप है कि उन्होंने एक मकान राजरानी गोयल पुत्नी रमेश कुमार को रहन पर दिया था। इन्होंने जाली दस्तावेज तैयार कर मकान पर कब्जा कर लिया है। इस संबंध में नगर थाना 2 की पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले की जांच अभी जारी है। कोर्ट में केस भी चल रहा है।
फोटो:8, मकान पर लगे ताले की टूटी हुई सील व जानकारी देते थाना प्रभारी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव की भव्य तैयारी,
कानपुर नगर22दिसम्बर24*यूपीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया
लखनऊ22दिसम्बर24*-“भाजपा ने GST को साँप-सीढ़ी का खेल बनाकर रख दिया है.-अखिलेश यादव