पंजाब11नवम्बर24*पोस्त सहित काबू किए गए व्यक्ति को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 11 नवंबर (सोनू/ शर्मा) : सदर थाना के प्रभारी दविंद्र सिंह, एएसआई गुरमीत सिंह ने पोस्त आरोपी गुरमेज सिंह पुत्र चानन सिंह वासी बंदीवाला, गट्टी रहीम के जिला फिरोजपुर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि सदर थाना के प्रभारी दविंद्र सिंह, एएसआई गुरमीत सिंह व टीम गांव आलमगढ़ में चैकिंग कर रहे थे कि एक व्यक्ति संदिग्द अवस्था में आते दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसके थैले की तलाशी ली तो उससे 5 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी की पहचान गुरमेज सिंह पुत्र चानन सिंह वासी बंदीवाला, गट्टी रहीम के जिला फिरोजपुर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ सदर अबोहर में मुकदमा नं. 85, 8.11.24, 15, 21, 85 के तहत मामला दर्ज कर डयूटी मैजिस्ट्रेट सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
फोटो: 3 पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
Ayo 15/11/25*बिहार की जीत पर महापौर ने पार्षदों संग मनाया जश्न
अयोध्या15/11/25*अतिक्रमण व पालीथिन मुक्त बनाने के लिए व्यापारियों संग बैठक
श्रीनगर15/11/25*पुलिस थाने में धमाका, इंस्पेक्टर समेत 10 लोगों की मौत; पढ़ें दिल्ली ब्लास्ट से इसका कनेक्शन_*