पंजाब10सितम्बर*पाला सिंह 2400 नशीली गोलियों सहित काबू, पुलिस रिमांड पर
पाला सिंह ने नशे बेच कर कितनी सम्पत्ति बनाई जांच होना बाकी
अबोहर, 10 सितंबर (शर्मा):फिरोजपुर के आईजी जतिंद्र सिंह औलख, फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नार्कोटिक्स रेंज सैल के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई मिलख राज, एएसआई साहब सिंह, एएसआई जगराज सिंह अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त पंजकोसी की तरफ जा रही थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि आजमवाला निवासी हरपाल सिंह उर्फ पाला पुत्र जीत सिंह राजस्थान से नशीली गोलियां लाकर बेचने का काम करता है। अगर उसे पकड़ा जाये तो उससे भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद हो सकती है। इतने में एक युवक राजस्थान की ओर से आता दिखाई दिया। जब उसे पकड़ कर तलाशी ली तो उससे 2400 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी की पहचान हरपाल सिंह उर्फ पाला पुत्र जीत सिंह वासी आजमवाला जिला फाजिल्का के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मामला दर्ज कर न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर भेज दिया। गौरतलब है कि हरपाल सिंह उर्फ पाला पिछले काफी समय से से नशों का कारोबार कर रहा है और काफी प्रोपर्टी बनाई है। मामले की जांच की जाए तो सारी सच्चाई सामने आ सकती है।
फोटो:आरोपी व पुलिस पार्टी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की