पंजाब10सितम्बर*दिमागी हालत ठीक नहीं, खम्बे पर चढ़ा लोगों ने मुश्किल से उतारा
अबोहर, 10 सितंबर (शर्मा): शहर में अक्सर गलियों में घूमने वाला व्यक्ति जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है वह गत रात्रि स्ट्रीट लाईट के खम्बे पर चढ़ गया। जिसे लोगों ने बड़ी मुश्किल से नीचे उतारा। आस-पास के लोगों का कहना था कि इस व्यक्ति की दिमागी हालत ठीक नहीं है और यह किसी भी नुक्सान पहुंचा सकता है। प्रशासन को चाहिए कि ऐसे व्यक्ति को पर निगाह रखी जाये।
फोटो:3, खम्बे पर चढ़ा व्यक्ति
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सासाराम28दिसम्बर24* मोइनुलहक टूर्नामेंट 8 जनवरी से शुरू होने जा रहा है*
शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा का तबादला
महोबा28दिसम्बर24*Reel का खुमार पत्नी पर सवार, पति ने रोका तो ट्रेन के आगे कूद गई, मौत।।