पंजाब09जनवरी25*धूप निकलने से ठंड से मिली राहत
अबोहर, 09 जनवरी (शर्मा/ सोनू): पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड की मार झेल रहे शहरवासियों को वीरवार को सर्दी से कुछ राहत मिली। रानी झांसी मार्किट अबोहर में बैठे कपड़ा बेचने वालों व दुकानदारों ने राहत की सांस ली। न्यूनतम 13 डिग्री व अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। सुबह से निकली तेज धूप से लोगों के चेहरे खिले दिखे। बाजारों में खरीददारी करने वालों की भीड़ रही। वहीं शाम को धूप जाते ही सर्दी ने फिर तेवर दिखाने शुरू कर दिया। चार दिन पहले जिले में पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया था. हालांकि तब से इसमें बढ़ोत्तरी देखी गयी है। मौसम विभाग की माने तो तापमान शुक्रवार को भी इसी तरह रहेगा। इसके बाद ठंड ब़ढ़ने व हल्की बारिश की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
फोटो:1, रानी झांसी मार्किट में धूप सेंकते लोग।
More Stories
प्रतापगढ़6जुलाई25*नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे एक की मौत से मचा कोहराम*
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति