पंजाब09जनवरी25*धूप निकलने से ठंड से मिली राहत
अबोहर, 09 जनवरी (शर्मा/ सोनू): पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड की मार झेल रहे शहरवासियों को वीरवार को सर्दी से कुछ राहत मिली। रानी झांसी मार्किट अबोहर में बैठे कपड़ा बेचने वालों व दुकानदारों ने राहत की सांस ली। न्यूनतम 13 डिग्री व अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। सुबह से निकली तेज धूप से लोगों के चेहरे खिले दिखे। बाजारों में खरीददारी करने वालों की भीड़ रही। वहीं शाम को धूप जाते ही सर्दी ने फिर तेवर दिखाने शुरू कर दिया। चार दिन पहले जिले में पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया था. हालांकि तब से इसमें बढ़ोत्तरी देखी गयी है। मौसम विभाग की माने तो तापमान शुक्रवार को भी इसी तरह रहेगा। इसके बाद ठंड ब़ढ़ने व हल्की बारिश की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
फोटो:1, रानी झांसी मार्किट में धूप सेंकते लोग।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*