August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब08नवम्बर*नायब तहसीलदार अभिनाश चंद्र ने कार्यभार संभाला

पंजाब08नवम्बर*नायब तहसीलदार अभिनाश चंद्र ने कार्यभार संभाला

पंजाब08नवम्बर*नायब तहसीलदार अभिनाश चंद्र ने कार्यभार संभाला
अबोहर, 8 नवंबर (शर्मा): पंजाब सरकार द्वारा अनेकों बदलियां की गई हैं जिसके तहत अविनाश चंद्र को अबोहर का नायब तहसीलदार नियुक्त किया गया है। आज नायब तहसीलदार अभिनाश चंद्र ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान स्वीकार सेठी, जिला परिषद् मैंबर मक्खन लाल, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, एडवोकेट आर.एस. फोर, एडवोकेट संदीप बजाज, तहसीलदार जसपाल सिंह बराड़, विक्की सिंगला ने उन्हें बधाई दी व मुुंह मीठा करवाया।
फोटो:2, नायब तहसीलदार अभिनाश चंद्र