पंजाब07सितम्बर*गांव पंजकोसी में पौधारोपण किया गया
अबोहर, 7 सितंबर (शर्मा): पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ व अबोहर हल्का प्रभारी संदीप जाखड़, संजय जाखड़, अजयवीर जाखड़ व अन्य सहयोगियों की ओर से गांव पंजकोसी में पौधारोपण किया गया। इसी के साथ अन्य लोगों ने भी पौधे लगाये ताकि वातावरण स्वच्छ व हराभरा बने। चौ. संदीप जाखड़ द्वारा गांव को सुंदर बनाने के लिए सफाई अभियान भी चलाया गया था इसके अलावा बस स्टैंड व अन्य जगहों पर पेंट आदि भी किया गया था। चौ. संदीप जाखड़ ने संदीप जाखड़ के कार्यों की सराहना की।
फोटो:7, पौधारोपण करते सुनील जाखड़, संदीप जाखड़ व अजयवीर जाखड़।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*