पंजाब07दिसम्बर24*चैक बाऊंस में भगौड़ा आरोपी बृज मोहन शर्मा को जेल भेजा
अबोहर, 07 दिसम्बर (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश सुखमनदीप सिंह की अदालत में हरप्रीत सिंह ने बृजमोहन शर्मा पुत्र ताराचंद शर्मा, नई आबादी गली नं. 14 अबोहर के खिलाफ अढ़ाई लाख रूपये का चैक बाऊंस का केस लगाया था। कोर्ट ने बृजमोहन शर्मा के गिरफ्तार वारंट जारी किये। वह अदालत में पेश नहीं हुआ। नगर थाना 2 की प्रभारी मैडम प्रोमिला रानी व अन्य पुलिस पार्टी ने चैक बाऊंस के आरोपी बृज मोहन शर्मा पुत्र ताराचंद वासी नई आबादी गली नं.14 अबोहर को गिरफ्तार किया। अदालत ने उसे जेल भेज देने के आदेश पारित किये।
फोटो: 2 आरोपी बृज मोहन शर्मा
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार