पंजाब05दिसम्बर22*मलोट चौक अबोहर में स्ट्रीट लाईट बंद होने लोग परेशान
अबोहर, 05 दिसंबर (शर्मा/सोनू): मलोट चौक अबोहर में पिछले काफी समय से स्ट्रीट लाईट न जगने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्ट्रीट लाईट न जगने के कारण रात्रि के समय वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा आए दिन होने वाली चोरियों के कारण दुकानदारों में भी भय का माहौल है। व्यस्ततम सडक़ होने व अंधेरे के कारण लुटेरे व चोरी करना वाला गिरोह भी यहां सक्रिय होने लगा है। लोगों ने नगर निगम व प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द स्ट्रीट लाईट ठीक करवाई जायें ताकि लोगों को राहत मिल सके।
फोटो : 3, मलोट रोड पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाईटें।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
नई दिल्ली27अक्टूबर25*’आपके देश की इमेज विदेश में खराब हो रही है’, आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किसे लगाई लताड़?*
पटना27अक्टूबर25-कल पटना एयरपोर्ट पर प्रेस द्वारा अशोक गहलोत से चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में
नई दिल्ली27अक्टूबर25*अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का अंतिम पैगाम,बिरादरे वतन के नाम