पंजाब05दिसम्बर22*एसडीएम के खिलाफ पक्के मोर्चे पर डटे पटवारी व कानूनगो
जमीन के सही मालिक को मुआवजा देने हेतू गिरदावरी सही ढंग से करने के निर्देश दिये थे : एसडीएम आकाश बांसल
अबोहर, 05 दिसंबर (शर्मा/सोनू): एसडीएम के रवैये के खिलाफ अबोहर के पटवारियों एवं कानूनगों की ओर से अब पक्का मोर्चा लगा दिया है यानि पटवारी व कानूनगो अब हर रोज एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना देंगे। इधर, सोमवार को आयोजित धरने के दौरान जिला प्रधान कुलदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर पटवारियों कानूनगो का हौंसला बढाया। जानकारी के क्षेत्र के समूह पटवारी एवं कानूनगों एसडीएम के अडिय़ल रवैये के खिलाफ 25 नवंबर से सामूहिक छुट्टी पर चल रहे हैं, जिसके चलते पटवारियों से संबंधित सभी काम ठप्प पड़े हैं और आम लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि सरकार को पटवारियों व कानूनगो के मसलों का हल करना कर धरना समाप्त करवाना चाहिए। धरने केे दौरान यूनियन के तहसील अध्यक्ष मनप्रीत सिंह पटवारी ने बताया कि एसडीएम का रवैया पटवारियों के प्रति ठीक नहीं है, जिसके चलते साथियों में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर से एसडीएम को रवैया सुधरवाने बारे एवं उनकी मांगों को जल्द मनवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक एसडीएम का रवैया ठीक नहीं होता तब तक समूह पटवारी छुट्टी पर रहेंगे। इस दौरान संघर्ष को और तेज करने का निर्णय लेते हुए आज से लगातार एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रतिदिन 11 बजे से 2 बजे तक धरना लगाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने जल्द ही उनकी मांगों पर गौर न फरमाया, तो संघर्ष को तेज कर दिया जाएगा।
दूसरी ओर एसडीएम से इस बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी पटवारियों को सही गिरदावरी करने के निर्देश दिये ताकि सही मालिक को मुआवजा मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये थे कि गांवों में जाकर लिस्ट तैयार करें ताकि कोई मुआवजे से वंचित न रहे। इसके अलावा कई किसान जत्थेबंदियों ने गिरदावरी में गड़बड़ी की शिकायत की थी। लेकिन पटवारियों ने काम पूरा नहीं किया। जिसके बाद सख्ती बढ़ाए जाने से पटवारी नाराज हो गये।
फोटो: जानकारी देते एसडीएम, धरने पर बैठे पटवारी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?