पंजाब04 अगस्त 2023* 1 किलो 300 ग्राम अफीम आरोपी हरबंस व हीरालाल को जेल भेजा
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब04 अगस्त 2023* 1 किलो 300 ग्राम अफीम आरोपी हरबंस व हीरालाल को जेल भेजा
अबोहर, 04 अगस्त (शर्मा/सोनू): थाना खुईखेड़ा (बोदीवाला) के प्रभरी रमेश कुमार किकरखेड़ावाले,सबइंस्पैक्टर दविंद्र सिंह ने 1 किलो 300 ग्राम अफीम सहित पकड़े गए आरोपी हरबंस पुत्र शिवनारायण व हीरालाल पुत्र गोबिंद नाथ वासी नैणीसर सुमेरिया, सरदार शहर जिला चुरू राजस्थान को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार थाना खुईखेड़ा (बोदीवाला) के प्रभरी रमेश कुमार किकरखेड़ावाले,सबइंस्पैक्टर दविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने गांवरामकोट के निकट दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में आते देख उनकी तलाशी ली। दोनों से 1 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपियों की पहचान हरबंस पुत्र शिवनारायण व हीरालाल पुत्र गोबिंद नाथ वासी नैणीसर सुमेरिया, सरदार शहर जिला चुरू राजस्थान के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 56, 1.8.23, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो: पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*