November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब04सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से पंजाब की खास खबरे

पंजाब04सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से पंजाब की खास खबरे

[04/09, 5:38 PM] Sn Sharma Punjab: मोबाईल छीनने वाले गैंग का एक सदस्य काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 3 सितंबर (शर्मा): अबोहर रेलवे पंजाब पुलिस थाना के प्रभारी कस्तूर लाल, एएसआई सुखपाल सिंह, एएसआई भजन लाल, एएसआई दया सिंह, एएसआई वधावा राम व अन्य पुलिस पार्टी ने रेलवे स्टेशन इलाके में मोबाईल छीन कर फरार होने वाले आरोपी सन्नी पुत्र लीडर सिंह वासी राजीव नगर नई आबादी अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। सन्नी से पुलिस ने 6 मोबाईल बरामद किये हैं। सन्नी को आज न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे पंजाब पुलिस ने मुकदमा नं. 14, 2-09.2021 भांदस की धारा 411 आईपीसी 11 के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी कस्तूर लाल ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर गहरी पूछताछ की जायेगी और पता लगाया जायेगा कि अब तक कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है और कितने लोग इसके साथ हैं।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी
[04/09, 5:38 PM] Sn Sharma Punjab: कन्या सी.सै. स्कूल के स्टाफ ने संदीप जाखड़ से मिलकर समस्या बताई
अबोहर, 4 सितंबर (शर्मा): आज 52वां सफाई अभियान सिविल अस्पताल के सामने कन्या सी.सै. रोड पर चलाया गया। इस मौके पर चौ. संदीप जाखड़ का यहां पहुंचने पर कन्या सी.सै. स्कूल के स्टाफ ने उनका स्वागत किया गया। उन्होंने इस अवसर पर संदीप जाखड़ से मुलाकात कई समस्याओं के बारे में बताया। लैक्चरार भूपिंद्र सिंह मान ने बताया कि सीवरेज चैबर यहां ज्यादा बनाए जायें ताकि यहां पानी जमा न हो। उन्होंने इसके अलावा मांग की कि छुट्टी के समय आवारा किस्म के युवक यहां अक्सर घुमते इसलिए यहां सिक्योरिटी का भी प्रबंध किया जाये। संदीप जाखड़ ने उनकी इन समस्याओं का जल्द हल करने का वायदा किया। इस मौके पर इप्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, डॉ. राजिंद्र गिरधर, पार्षद पुनीत अरोड़ा, किसान नेता, पार्षद मंगतराम बठला, सेठी आदि मौजूद थे।
फोटो:1, संदीप जाखड़ का स्वागत करते स्कूल स्टाफ

सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें शहरवासी : संदीप जाखड़
अबोहर, 4 सितंबर (शर्मा): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए अबोहर विकास प्रभारी संदीप जाखड़ ने बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है। इसके साथ-साथ उन्होंने शहर को प्लास्टिक मुक्त करने का भी संकल्प लिया है। आज 52वें सफाई अभियान के दौरान संदीप जाखड़ ने शहरवासियों से अपील की है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। यह हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण व सीवरेज सिस्टम के लिए भी नुक्सानदायक है। अगर पशु इसे निगल लेता है तो उसकी मौत भी हो सकती है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अपने वैवाहिक या अन्य कार्यक्रमों में डिस्पोजल की बजाये कांच या स्टील के बर्तनों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर आपको बाजार से सामान लेने जाना है तो घर से ही कपड़े का बना थैला लेकर जायें। बलदेव शर्मा मैट्रो कालोनी वाले, नगर निगम मेयर विमल ठठई, संजय जाखड़, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, संजय जाखड़, प्रधान मोहन लाल ठठर्ठ, यूथ कांग्रेस प्रधान अतिंद्रपाल तिन्ना, हरिंद्र बेदी, इप्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, विनय कुमार पार्षद इंदिरा नगरी, ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि अपनी दुकानों के बाहर साफ सफाई रखें ताकि शहर सुंदर बने।
फोटो:2, प्लास्टिक मुक्त अबोहर अभियान की जानकारी देते विमल ठठई।

कन्या स्कूल व सिविल अस्पताल रोड पर चला 52वां महासफाई अभियान
शहर को सुंदर बनाने में योगदान दें शहरवासी: संदीप जाखड़
अबोहर, 4 सितंबर (शर्मा): स्वच्छता सर्वेक्षण में अबोहर का नाम सबसे गंदे शहरों में आने के बाद अबोहर विकास प्रभारी व सफाई दूत संदीप जाखड़ ने अबोहर के माथे पर लगे इस कलंक को मिटाने का संकल्प लिया था और अपना अबोहर अपनी आभा के तहत अबोहर में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया। संदीप जाखड़ के नेतृत्व में संजय जाखड़, दविंद्र सरपंच रामकोट, इपू्रवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, अनिल कामरा एडवोकेट, प्रधान मोहन लाल ठठई, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, यशपाल धुल्ली, ज्ञान नागपाल, राकेश कलानी, रेहड़ी यूनियन के प्रधान मुनित शर्मा, फायनांस यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ द्वारा आज 52वां सफाई अभियान कन्या स्कूल व सिविल अस्पताल रोड पर चलाया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर साफ सफाई की और यहां पड़ी गंदगी को हटाया। इस मौके पर विमल ठठई ने कहा कि शहरवासी शहर को सुंदर बनाने में योगदान दें। इस मौके पर लोकेश शर्मा, प्रिंस सोनू, विनय, अशोक शर्मा, अमन सिडाना, अतिंद्र पाल तिन्ना, कवि मदान, फायनांसर यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ, दविंद्र सिंह, वार्ड नं. 23, गुरदीप सिंह, ओमप्रकाश, पार्षद पुनीत अरोड़ा, पार्षद अनिल कुमार, विनय कुमार, पार्षद भीष्म धूडिय़ा, पार्षद रिची, पार्षद मेहरचंद तनेजा, विनोद कुमार पप्पू, नरेश गोयल, गुरजंट सिंह जंटा वार्ड नं. 10, सुभाष नगर अबोहर, लक्की कामरेड, मोहनलाल ठठई, संजय जाखड़, डा. राजिन्द्र गिरधर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंगत राय बठला, कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, संदीप गोदारा, सचिन सेतिया, राजू बत्रा, कर्नल एसपीआर गाबा, नीरज सहगल, चीमा खुब्बन, मनीराम आडवाणी, धर्मवीर मलकट, प्रेम चुघ, दर्शी ग्रोवर, अतिन्दरपाल तिन्ना, रूबी परुथी, डॉ मुकेश, अमित सिंगला रुचि, नीरज सचदेवा, वेद प्रकाश अल्लाह, नीरज गोदारा, पार्षद राजाराम, पार्षद छिंदा, अनिल सियाग, चंदर बांसल, विनय कुमार, अजय शर्मा, नरेंद्र वर्मा, राजेश बागड़ी, आकाशदीप अरोड़ा, समाज सेवी राकेश कलानी, सत्यनारायण सिंगला, मैट्रो कालोनी के प्रधान पृथ्वी राज, प्रवीण कुमार फौजी, बलदेव शर्मा उर्फ बिट्टु कैटरिंग वाले, अंग्रेज कुमार मेघवाल, शरमणप्रीत सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, प्रिंस कुमार, गौरव कबोज, अमित चौधरी, बंटी, गुुलशन बघला, अजय गुप्ता, राजिंद्र गगनेजा, अनिल शर्मा, सुरेश, कमलेश, सुशील गर्ग जॉनी खत्री, विक्की, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना व वालंटियर आदि मौजूद थे। इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर ने कहा कि संदीप जाखड़ ने जो कहा वह कर के दिखाया है। वह शहर को गंदे शहरों में से उठाकर अच्छे शहरों में लाने में सफल रहे हैं।
फोटो: 3, सफाई अभियान में हिस्सा लेते शहरवासी

सफाई अभियान के दौरान किया पौधारोपण
अबोहर, 4 सितंबर (शर्मा): सफाई अभियान के साथ-साथ पौधारोपण का अभियान भी चलाया हुआ है। आज चलाए गए सफाई अभियान के दौरान फुटपाथ पर पौधारोपण किया गया। इस दौरान संदीप जाखड़ ने कहा कि पौधे हमारे पर्यावरण को साफ सुथरा रखने में सहायक होते हैं। हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे हमें फल, फूल के साथ-साथ भरपूर ऑक्सीजन देते हैं। इस मौके पर संजय जाखड़, हरिंद्र बेदी, अतिंद्रपाल तिन्ना, सोनू अरोड़ा, डॉ. मुकेश, अंग्रेज कुमार, हरप्रीत बहल, मंगतराम बठला आदि मौजूद थे।
फोटो:4, पौधारोपण करते संजय जाखड़ व अन्य

सफाई अभियान में लगातार सेवाएं दे रहे हैं दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के सदस्य
अबोहर, 4 सितंबर (शर्मा): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए अबोहर विकास प्रभारी संदीप जाखड़ के नेतृत्व में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है। आज सफाई अभियान के दौरान दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने कार्यकर्ताओं के लिए चाय-नाश्ते का प्रबंध किया। इस मौके पर संस्थान के राजिंद्र सोनी, प्रिंस चावला, प्रदीप कुमार, राजिंद्र प्रजापती, अंग्रेज कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को चाय व नाश्ता वितरित किया। गौरतलब है कि संस्थान द्वारा इससे पहले भी सफाई अभियान में चाय-नाश्ते का प्रबंध किया है। नगर निगम के मेयर विमल ठठई, डॉ. नवीन सेठी, संजय जाखड, दविंद्र सरपंच रामकोट, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, नगर निगम के वार्ड नं. 34 से कांग्रेस प्रत्याशी पुनीत अरोड़ा सोनू, डॉ. राजिंद्र गिरधर, वेदप्रकाश अल्ला, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, समाज सेवी राकेश कलानी कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, एमसी गुरमुख, राजकुमार निराणियां डिप्टी मेयर, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, लाली शर्मा, हरप्रीत सिंह बहल, विनय, सुरिंद्र सिंह बहल ने उनका आभार व्यक्त किया।
फोटो: 5, दिव्य ज्योति संस्थान के सदस्य चाय-नाश्ता वितरित करते हुए
[04/09, 5:38 PM] Sn Sharma Punjab: घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने काबू किया
अबोहर, 4 सितंबर (शर्मा): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, चौकी बजीतपुर भोमा के प्रभारी दविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने घर में घुस कर हमला करने वाले संजय कुमार पुत्र भागाराम वासी कुलार को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरेापी को डयूटी मैजिस्ट्रेट हरप्रीत सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे कोरोना रिपोर्ट आने तक आरजी जेल में रखने के निर्देश दिये। मिली जानकारी अनुसार कुलार निवासी सावित्र देवी पत्नी कृष्ण कुमार वासी कुलार के बयानों के आधार पर उनके घर में रात्रि समय घुसकर मारपीट करने के आरोप में मुकदमा नं. 108, 27.07.2021 भांदस की धारा 323, 458, 34 आईपीसी के तहत रविंद्र कुमार पुत्र भजन लाल, पंकज कुमार पुत्र बलराम, संजय पुत्र भागीरथ वासी कुलार के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले की जांच थाना बजीतपुर भोमा चौकी प्रभारी दविंद्र सिंह कर रहे हैं।
फोटो : 9, पुलिस पार्टी व आरोपी


SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
[04/09, 5:38 PM] Sn Sharma Punjab: कन्या सी.सै. स्कूल के स्टाफ ने संदीप जाखड़ से मिलकर समस्या बताई
अबोहर, 4 सितंबर (शर्मा): आज 52वां सफाई अभियान सिविल अस्पताल के सामने कन्या सी.सै. रोड पर चलाया गया। इस मौके पर चौ. संदीप जाखड़ का यहां पहुंचने पर कन्या सी.सै. स्कूल के स्टाफ ने उनका स्वागत किया गया। उन्होंने इस अवसर पर संदीप जाखड़ से मुलाकात कई समस्याओं के बारे में बताया। लैक्चरार भूपिंद्र सिंह मान ने बताया कि सीवरेज चैबर यहां ज्यादा बनाए जायें ताकि यहां पानी जमा न हो। उन्होंने इसके अलावा मांग की कि छुट्टी के समय आवारा किस्म के युवक यहां अक्सर घुमते इसलिए यहां सिक्योरिटी का भी प्रबंध किया जाये। संदीप जाखड़ ने उनकी इन समस्याओं का जल्द हल करने का वायदा किया। इस मौके पर इप्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, डॉ. राजिंद्र गिरधर, पार्षद पुनीत अरोड़ा, किसान नेता, पार्षद मंगतराम बठला, सेठी आदि मौजूद थे।
फोटो:1, संदीप जाखड़ का स्वागत करते स्कूल स्टाफ

सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें शहरवासी : संदीप जाखड़
अबोहर, 4 सितंबर (शर्मा): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए अबोहर विकास प्रभारी संदीप जाखड़ ने बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है। इसके साथ-साथ उन्होंने शहर को प्लास्टिक मुक्त करने का भी संकल्प लिया है। आज 52वें सफाई अभियान के दौरान संदीप जाखड़ ने शहरवासियों से अपील की है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। यह हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण व सीवरेज सिस्टम के लिए भी नुक्सानदायक है। अगर पशु इसे निगल लेता है तो उसकी मौत भी हो सकती है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अपने वैवाहिक या अन्य कार्यक्रमों में डिस्पोजल की बजाये कांच या स्टील के बर्तनों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर आपको बाजार से सामान लेने जाना है तो घर से ही कपड़े का बना थैला लेकर जायें। बलदेव शर्मा मैट्रो कालोनी वाले, नगर निगम मेयर विमल ठठई, संजय जाखड़, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, संजय जाखड़, प्रधान मोहन लाल ठठर्ठ, यूथ कांग्रेस प्रधान अतिंद्रपाल तिन्ना, हरिंद्र बेदी, इप्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, विनय कुमार पार्षद इंदिरा नगरी, ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि अपनी दुकानों के बाहर साफ सफाई रखें ताकि शहर सुंदर बने।
फोटो:2, प्लास्टिक मुक्त अबोहर अभियान की जानकारी देते विमल ठठई।

कन्या स्कूल व सिविल अस्पताल रोड पर चला 52वां महासफाई अभियान
शहर को सुंदर बनाने में योगदान दें शहरवासी: संदीप जाखड़
अबोहर, 4 सितंबर (शर्मा): स्वच्छता सर्वेक्षण में अबोहर का नाम सबसे गंदे शहरों में आने के बाद अबोहर विकास प्रभारी व सफाई दूत संदीप जाखड़ ने अबोहर के माथे पर लगे इस कलंक को मिटाने का संकल्प लिया था और अपना अबोहर अपनी आभा के तहत अबोहर में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया। संदीप जाखड़ के नेतृत्व में संजय जाखड़, दविंद्र सरपंच रामकोट, इपू्रवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, अनिल कामरा एडवोकेट, प्रधान मोहन लाल ठठई, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, यशपाल धुल्ली, ज्ञान नागपाल, राकेश कलानी, रेहड़ी यूनियन के प्रधान मुनित शर्मा, फायनांस यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ द्वारा आज 52वां सफाई अभियान कन्या स्कूल व सिविल अस्पताल रोड पर चलाया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर साफ सफाई की और यहां पड़ी गंदगी को हटाया। इस मौके पर विमल ठठई ने कहा कि शहरवासी शहर को सुंदर बनाने में योगदान दें। इस मौके पर लोकेश शर्मा, प्रिंस सोनू, विनय, अशोक शर्मा, अमन सिडाना, अतिंद्र पाल तिन्ना, कवि मदान, फायनांसर यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ, दविंद्र सिंह, वार्ड नं. 23, गुरदीप सिंह, ओमप्रकाश, पार्षद पुनीत अरोड़ा, पार्षद अनिल कुमार, विनय कुमार, पार्षद भीष्म धूडिय़ा, पार्षद रिची, पार्षद मेहरचंद तनेजा, विनोद कुमार पप्पू, नरेश गोयल, गुरजंट सिंह जंटा वार्ड नं. 10, सुभाष नगर अबोहर, लक्की कामरेड, मोहनलाल ठठई, संजय जाखड़, डा. राजिन्द्र गिरधर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंगत राय बठला, कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, संदीप गोदारा, सचिन सेतिया, राजू बत्रा, कर्नल एसपीआर गाबा, नीरज सहगल, चीमा खुब्बन, मनीराम आडवाणी, धर्मवीर मलकट, प्रेम चुघ, दर्शी ग्रोवर, अतिन्दरपाल तिन्ना, रूबी परुथी, डॉ मुकेश, अमित सिंगला रुचि, नीरज सचदेवा, वेद प्रकाश अल्लाह, नीरज गोदारा, पार्षद राजाराम, पार्षद छिंदा, अनिल सियाग, चंदर बांसल, विनय कुमार, अजय शर्मा, नरेंद्र वर्मा, राजेश बागड़ी, आकाशदीप अरोड़ा, समाज सेवी राकेश कलानी, सत्यनारायण सिंगला, मैट्रो कालोनी के प्रधान पृथ्वी राज, प्रवीण कुमार फौजी, बलदेव शर्मा उर्फ बिट्टु कैटरिंग वाले, अंग्रेज कुमार मेघवाल, शरमणप्रीत सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, प्रिंस कुमार, गौरव कबोज, अमित चौधरी, बंटी, गुुलशन बघला, अजय गुप्ता, राजिंद्र गगनेजा, अनिल शर्मा, सुरेश, कमलेश, सुशील गर्ग जॉनी खत्री, विक्की, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना व वालंटियर आदि मौजूद थे। इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर ने कहा कि संदीप जाखड़ ने जो कहा वह कर के दिखाया है। वह शहर को गंदे शहरों में से उठाकर अच्छे शहरों में लाने में सफल रहे हैं।
फोटो: 3, सफाई अभियान में हिस्सा लेते शहरवासी

सफाई अभियान के दौरान किया पौधारोपण
अबोहर, 4 सितंबर (शर्मा): सफाई अभियान के साथ-साथ पौधारोपण का अभियान भी चलाया हुआ है। आज चलाए गए सफाई अभियान के दौरान फुटपाथ पर पौधारोपण किया गया। इस दौरान संदीप जाखड़ ने कहा कि पौधे हमारे पर्यावरण को साफ सुथरा रखने में सहायक होते हैं। हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे हमें फल, फूल के साथ-साथ भरपूर ऑक्सीजन देते हैं। इस मौके पर संजय जाखड़, हरिंद्र बेदी, अतिंद्रपाल तिन्ना, सोनू अरोड़ा, डॉ. मुकेश, अंग्रेज कुमार, हरप्रीत बहल, मंगतराम बठला आदि मौजूद थे।
फोटो:4, पौधारोपण करते संजय जाखड़ व अन्य

सफाई अभियान में लगातार सेवाएं दे रहे हैं दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के सदस्य
अबोहर, 4 सितंबर (शर्मा): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए अबोहर विकास प्रभारी संदीप जाखड़ के नेतृत्व में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है। आज सफाई अभियान के दौरान दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने कार्यकर्ताओं के लिए चाय-नाश्ते का प्रबंध किया। इस मौके पर संस्थान के राजिंद्र सोनी, प्रिंस चावला, प्रदीप कुमार, राजिंद्र प्रजापती, अंग्रेज कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को चाय व नाश्ता वितरित किया। गौरतलब है कि संस्थान द्वारा इससे पहले भी सफाई अभियान में चाय-नाश्ते का प्रबंध किया है। नगर निगम के मेयर विमल ठठई, डॉ. नवीन सेठी, संजय जाखड, दविंद्र सरपंच रामकोट, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, नगर निगम के वार्ड नं. 34 से कांग्रेस प्रत्याशी पुनीत अरोड़ा सोनू, डॉ. राजिंद्र गिरधर, वेदप्रकाश अल्ला, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, समाज सेवी राकेश कलानी कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, एमसी गुरमुख, राजकुमार निराणियां डिप्टी मेयर, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, लाली शर्मा, हरप्रीत सिंह बहल, विनय, सुरिंद्र सिंह बहल ने उनका आभार व्यक्त किया।
फोटो: 5, दिव्य ज्योति संस्थान के सदस्य चाय-नाश्ता वितरित करते हुए
[04/09, 5:38 PM] Sn Sharma Punjab: पुलिस ने गुम हुआ बच्चा दो घंटे में बरामद कर परिजनों के हवाले किया
अबोहर, 4 सितंबर (शर्मा): राजीव नगरी निवासी पवन कुमार का बेटा साहिल घर से घुम हो गया था। उसकी माता रेणू रानी ने नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह को बच्चे के गुमशुदा होने की दरख्वास्त दी। नगर थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ बच्चे को दो घंटे में ढूंढ लिया और परिजनों के हवाले किया।
फोटो:8, बच्चे को परिजनों के हवाले कर थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह व अन्य
[04/09, 5:38 PM] Sn Sharma Punjab: कार सवार युवक देसी पिस्टल व 15 जिंदा कारतूस सहित काबू
अबोहर, 4 सितंबर (शर्मा): फिरोजपुर के आईजी जतिंद्र सिंह औलख, फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, बजीतपुर भोमा चौकी के प्रभारी दविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी के दौरान नहर पर मौजूद थे कि राजस्थान की ओर से एक कार डीएल9सीके 5669 सिल्वर कलर की आती दिखाई दी। शक के आधार पर जब गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो कार चालक से देसी पिस्टल 32 बोर व 15 जिंदा कारतूस बरामद किये। पकड़े गए आरोपी की पहचान परमिंद्र सिंह उर्फ कुलवंत सिंह पुत्र जसविंद्र सिंह वासी लुंडेवाला थाना कोटभाई जिला मुक्तसर साहिब के रूप में हुई। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। मामले की जांच जारी है।
फोटो:7, पुलिस पार्टी व आरोपी
[04/09, 5:38 PM] Sn Sharma Punjab: गोद लिए बच्चे का अपहृण करने वाला एक आरोपी काबू, जेल भेजा
अबोहर, 4 सितंबर (शर्मा): नगर थाना के प्रभारी बलविंद्र सिंह, सबइंस्पैक्टर गुरप्रताप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने जसवंत सिंह पुत्र बूटा सिंह वासी जलैलक्खो के उताड़ जलालाबाद को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश हरप्रीत सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज देने के आदेश पारित किये। मिली जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस ने बाबा दीप सिंह नगर निवासी गुरमेल सिंह पुत्र गुरनाम सिंह वासी गली नं. 2, बाबा दीप सिंह नगर अबोहर के बयानों के बयानों के आधार पर गोद लिए लड़के को छीनने के आरोप में मुकदमा नं. 181, 1.09.2021 भांदस की धारा 323, 365 आईपीसी के तहत संतोष रानी पत्नी बिंदर सिंह, बिंदर सिंह, पम्मा सिंह, जसवंत सिंह, बूटा सिंह, पाला सिंह वासी ढाणी कड़ाका सिंह व अन्य अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है।
फोटो:6, आरोपी व पुलिस पार्टी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.