October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब04नवम्बर24*इलाईट वॉरियर ने जीता क्रिकेट टूर्नामैंट

पंजाब04नवम्बर24*इलाईट वॉरियर ने जीता क्रिकेट टूर्नामैंट

पंजाब04नवम्बर24*इलाईट वॉरियर ने जीता क्रिकेट टूर्नामैंट
बार एसोएिशन के पूर्व प्रधान बुर्जमुहार कालोनी के सरपंच अमनदीप धारीवाल उर्फ बब्बू थे मुख्यातिथि

अबोहर, 04 नवंबर (शर्मा/सोनू): आभा स्केयर स्टेडियम में करवाये गये फाईनल क्रिकेट टूर्नामैंट में इलाइट वॉरियर ने बेसिक बॉयज टीम को हराकर टूर्नामैंट पर अपना कब्जा जमाया। इस टूर्नामैंट के मुख्यातिथि बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान व बुर्जमुहार कालोनी के सरपंच अमनदीप धारीवाल उर्फ बब्बू थे। इनके साथ सीनियर पत्रकार तेजिंद्र सिंह खालसा, अमित असीजा उर्फ बावा व एडवोकेट श्रवण कुमार भी मौजूद थे। टूर्नामैंट को शिलू, अनिल बिश्रोई, राज जुनेजा, सुरज, रिंकू, पंकज, मोंगिया, दीपक भण्डारी, कांती, जैदेव शर्मा, लवली, अजे, युवराज जुनेजा ने सफल बनाने अहम योगदान दिया। इस मौके पर अमनदीप धारीवाल उर्फ बब्बू ने कहा कि युवाओं को नशों से दूर रहकर खेलों की ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के समय में खेलों का बहुत महत्व है। युवा खेलों में अपना करियर बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशों को त्यागकर खेलों में भाग लेना चाहिए। इससे शरीर भी स्वस्थ रहेगा और करियर भी ऊंचाईयों पर पहुंचेगा। उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
फोटो:1, विजेता टीम को ट्रॉफी भेंट करते मुख्यातिथि।

Taza Khabar