पंजाब04नवम्बर24*इलाईट वॉरियर ने जीता क्रिकेट टूर्नामैंट
बार एसोएिशन के पूर्व प्रधान बुर्जमुहार कालोनी के सरपंच अमनदीप धारीवाल उर्फ बब्बू थे मुख्यातिथि
अबोहर, 04 नवंबर (शर्मा/सोनू): आभा स्केयर स्टेडियम में करवाये गये फाईनल क्रिकेट टूर्नामैंट में इलाइट वॉरियर ने बेसिक बॉयज टीम को हराकर टूर्नामैंट पर अपना कब्जा जमाया। इस टूर्नामैंट के मुख्यातिथि बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान व बुर्जमुहार कालोनी के सरपंच अमनदीप धारीवाल उर्फ बब्बू थे। इनके साथ सीनियर पत्रकार तेजिंद्र सिंह खालसा, अमित असीजा उर्फ बावा व एडवोकेट श्रवण कुमार भी मौजूद थे। टूर्नामैंट को शिलू, अनिल बिश्रोई, राज जुनेजा, सुरज, रिंकू, पंकज, मोंगिया, दीपक भण्डारी, कांती, जैदेव शर्मा, लवली, अजे, युवराज जुनेजा ने सफल बनाने अहम योगदान दिया। इस मौके पर अमनदीप धारीवाल उर्फ बब्बू ने कहा कि युवाओं को नशों से दूर रहकर खेलों की ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के समय में खेलों का बहुत महत्व है। युवा खेलों में अपना करियर बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशों को त्यागकर खेलों में भाग लेना चाहिए। इससे शरीर भी स्वस्थ रहेगा और करियर भी ऊंचाईयों पर पहुंचेगा। उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
फोटो:1, विजेता टीम को ट्रॉफी भेंट करते मुख्यातिथि।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।